<no title>

 


*पुलिस के नाक के नीचे सट्टा खुलेआम चलता है और गांजा खुलेआम बिकता*


*संवाददाता अरविन्द मिश्रा*


पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाने के अंतर्गत शशि गार्डन की झुग्गियों में खुलेआम सट्टा चलता है औऱ वहीं शौचालय में गांजा खुलेआम बिकता है, इसके बारे मे पहिले बीट इंचार्ज हेड कॉन्स्टेबल सोमपाल को बताया और कोई भी एक्शन लिया और सभी कार्य वैसे ही चल रहे है।
इसके बाद थानाध्यक्ष को भी बताया और उन्होंने आश्वासन दिया कि मैं एक्शन लूंगा लेकिन अभी भी यथास्थिति है, और सब चल रहा है। वहाँ की जनता इस सब चीज से बहुत परेशान हैं।
इसके बारे में जब पता लगाया तो यह सब काम सलीम कराता है, और उसने कम उम्र के लड़को द्वारा गांजा बिकवाता है।