<no title>युवा तांगा चालक की फांसी झूलने से हुई मौत 

 


युवा तांगा चालक की फांसी झूलने से हुई मौत 


कालपी (जालौन)
 बीती रात कालपी नगर के मोहल्ला नई बस्ती रामचबूतरा निवासी 18 वर्षीय युवा तांगा चालक ने अज्ञात कारणों के चलते फाँसी लगाकर जीवन लीला को समाप्त कर लिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक रहबर खान पुत्र बाबू खान रात में अपने घर के कमरे में सोने गया हुआ था। उसने शनिवार की रात तकरीबन 11 बजे कमरे में ही फांसी लगा ली। परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो शव फांसी के फंदे में झूलता हुआ मिला। जिसके बाद आनन फानन में शव को फंदे से उतारकर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी लाये चिकित्सीय परीक्षण कर के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बीती रात युवक की अपने घर में कुछ कहासुनी हुई थी, जिससे क्षुब्ध होकर युवक रात में ही फांसी में झूल गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳सलीम अंसारी सीनियर रिपोर्टर कालपी
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳