*व्यापारी नेता घनश्याम दास गर्ग ने जिलाधिकारी शामली को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न ट्रेड की दुकानों को खोलने की छूट मांगी...*
*शामली समाचार*
पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग के नेतृत्व में जिलाधिकारी आवास पर जाकर व्यापार मंडल के प्रति निधिमंडल ने जिलाधिकारी जसजीत कौर को ज्ञापन सौंपकर शामली जनपद में ऑरेंज जोन की गाइडलाइन के अनुसार विभिन्न ट्रेड जैसे रेडीमेड, कपड़ा, शूज, जनरल स्टोर, हार्डवेयर, पेंट्स, व ज्वैलर्स, बर्तन आदि की दुकानों को सुबह 9:00 बजे से शाम 3 बजे तक 6 घंटे खोले जाने की मांग की।
*प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को बताया* कि प्रदेश के व्यापारियों के साथ जनपद के व्यापारियों ने माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लागू लॉकडाउन का पूर्णतया पालन किया और स्वागत किया साथ ही जरूरत की आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई चैन को टूटने नहीं दिया जरूरतमंदों को रसोई चलाकर भोजन तक मुहैया कराया तथा राहत सामग्री का वितरण किया आज प्रदेश के साथ जिले का व्यापारी आर्थिक संकट में है जनपद में 80% दुकान लगभग 42 दिनों से बंद है व्यापारी बेहाल है, शामली जनपद रेड जोन से ऑरेंज जोन में आ गया है इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन की टीम का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि जिलाधिकारी इसके लिए धन्यवाद की पात्र हैं।
*व्यापार मण्डल के लोगों ने* कहा कि वह जिला प्रशासन की टीम का स्वागत और अभिनंदन करते हैं उन्होंने आशा व्यक्त की कि शामली जनपद शीघ्र ही ऑरेंज से ग्रीन जोन में आएगा और दो-तीन दिन के अंदर ही ग्रीन जोन से जनपद सामान्य स्थिति में होगा व्यापारियों को राहत मिलनी जरूरी है उन्होंने कहा कि विभिन्न व्यवसायों को बाजार खोलने की स्वीकृति मिल जानी चाहिए ताकि आम उपभोक्ता सहित व्यापारियों को भी राहत मिलेगी।
*घनश्याम दास गर्ग ने भरोसा दिलाया कि* व्यापारी लॉकडाउन का पालन करेंगे सोशल डिस्टेंस के तहत मास्क लगाकर तथा सैनिटाइजेशन का प्रयोग करके पूरी तरह लोक डाउन के नियमों का पालन करते हुए अपना व्यापार करेंगे उन्होंने जिलाधिकारी से जिले के बाजारों को सैंटराइज कराने की मांग रखी साथ ही ऑरेंज जॉन की गाइड लाइन के अनुसार दुपहिया वाहन पर पीछे एक सवारी बैठाने की तथा चौपहिया वाहन कार में ड्राइवर के अतिरिक्त दो सवारी बैठाने की छूट भी जारी करने की मांग की।
*जिलाधिकारी शामली ने* व्यापारियों की बातें सुनकर आश्वासन दिया कि ऑरेंज जॉन की गाइड लाइन के अनुसार शीघ्र ही एक-दो दिन मे कुछ ट्रेड व्यवसाय को खोलने की घोषणा कर दी जाएगी और बाकी ट्रेड जिले के ऑरेंज से ग्रीन जोन में आने पर् ही राहत दी जाएगी व्यापारी प्रतिनिधि मंडल में सुभाष चंद धीमान (प्रदेश संगठन महामंत्री) सूर्यवीर सिंह (जिला अध्यक्ष) नरेंद्र अग्रवाल (नगर अध्यक्ष) रवि संगल नगर महामंत्री उपस्थित रहे।
*रिपोर्ट - पुरुषोत्तम शर्मा (सहारनपुर)*