<no title>विधुत विभाग के संविदा लाइनमैन कर्मचारी  पर दंबगों ने मिल कर  किया हमला।

 


*ब्रेकिंग बीघापुर*


 विधुत विभाग के संविदा लाइनमैन कर्मचारी  पर दंबगों ने मिल कर  किया हमला।


 



 थाना बीघापुर क्षेत्र में बने पावर हाउस 33/11के0वी0 बीघापुर  का एक  विधुत विभाग का संविदा लाइनमैन कर्मचारी पर दबंगों ने कई लोगों के साथ मिल कर किया हमला पीड़ित संविदा लाइन मैन कर्मचारी चंद्र दीप उर्फ लल्लू पुत्र  रविशंकर जो शंकर नगर बीघापुर टाउन का रहने वाला है पीड़ित संविदा लाइन मैन 05 माई को फाल्ट  सही करने रात्रि लगभग 10 बजे  धुनरी के बोर पर लाइन ठीक कर रहा था कि उसी समय वहाँ मोनू पटेल उर्फ डॉन पुत्र अंगद प्रसाद पहुंच गए तो लाइन मैन से पूछा कि लाइन कब  तक चालू हो जायेगी लाइन मैन ने बताया कि अभी लाइन सही कर रहा हूँ और जल्द ही चालू करवा देंगें अभी मोनू डॉन के साथियो ने लाइनमैन को गाली गलौज और मारने के लिए कहने लगे लाइन मैन के विरोध करने पर मोनू डॉन ने संविदा कर्मचारी चन्द्रदीप उर्फ लल्लू को गिरा कर मरना सुरु कर दिया और अपनी गाडी में गसीट कर अंदर डालने लगे तभी स्थानीय लोगों ने किसी प्रकार से पीड़ित लाइन मैन को बचाया लेकिन मोनू डॉन ने चलते चलते कहाँ की मैं तुम्हे जान से मारने की धमकी देकर चला गया और पीड़ित लाइनमैन ने रात में ही बीघापुर पावर हाउस आ कर जेई साहब को फोन पर सूचना दिया और सुबह जेई और sdo और पूरे स्टॉप के साथ बीघापुर थाना परिसर में पीड़ित ने  प्रार्थना पत्र देते हुए कहाँ की जब तक मोनू डॉन को गिरफ्तार नहीं किया जाता हैं जब तक हम सभी संविदा लाइनमैन कर्मचारी बिजली सप्लाई नही चालू होने देंगे। और बीघापुर पुलिस ने शिकायती पत्र लेकर पीड़ित का मेडिकल टेस्ट करवा कर मामले को हमने संज्ञान में लेकर मामले की कि जाँच चालू कर दिया।