<no title> विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन ने मुफ्त चावल, चना, साबुन बितरण की शुरुआत

 


विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन ने मुफ्त चावल, चना, साबुन बितरण की शुरुआत


सामाग्री पाकर कार्ड धारकों के चेहरे खिले


कालपी (जालौन)
शुक्रवार को  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत  राशन कार्ड धारकों को  राहत सामग्री .मनगर कालपी में क्षेत्रीय विधायक  नरेंद्र सिंह जादौन द्वारा बितरित की शुरुआत की गई। चावल चना तथा साबुन पाकर कार्डधारकों के चेहरे खिल उठे।                        हरीगंज चौराहे मे एसडीएम कौशल कुमार, क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक कमल सिंह कुशवाहा , सभासद भानु प्रताप सिंह उर्फ श्याम यादव की मौजूदगी में पात्र परिवारों को राशन सामग्री  कोटेदार  ज्योति प्रसाद और संबंधित दुकान स्वर्गीय लच्छीराम के दुकान के पात्र राशन कार्ड धारकों को वितरित की गई। क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक कमल सिंह कुशवाहा ने बताया इस योजना के अंतर्गत पात्र कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम चावल प्रति यूनिट और 1 किलो ग्राम चना प्रति राशन कार्ड और पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को एक छोटा लाइफबाय साबुन भी फ्री में वितरित किया जा रहा है इस मौके पर विधायक ने कार्ड धारकों को सोशल डिस्टेंस बनाने तथा हाथों को सेंटेराइज करने पर बल दिया गया। दुकानों में नोडल अधिकारी अनिल कुमार व रामजी भी मौजूद रहे। लाभान्वित परिवारों में मुख्य रूप से बिल किसा पत्नी स्वर्गीय हबीब खा रामगोपाल श्रीवास बेवा पुनिया बेवा सुनीता देवी  रानी पत्नी भोला विद्या पत्नी नत्थू विनय राठौर भूपेंद्र यादव बेवा समसुन पत्नी रसीद निराश्रित बच्चा शिवम अहिरवार मौजूद रहे।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳सलीम अंसारी सीनियर रिपोर्टर कालपी
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
 फोटो -