*सुल्तानपुरी पुलिस थाने के 9 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव*
*संवाददाता अरविन्द मिश्रा*
नई दिल्ली, कोरोना वायरस दिल्ली समेत पूरे देश में कहर बरपा रहा है. मोदी सरकार ने इस जानलेवा वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी दिनरात मेहनत कर रहे हैं. इन सबके बावजूद दिल्ली समेत पूरे भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
दिल्ली में अब तक 6923 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि देशभर में यह आंकड़ा 67 हजार 152 पार कर चुका है. इस घातक वायरस की चपेट में दिल्ली पुलिस के कई जवान भी आ चुके हैं. दिल्ली पुलिस के जवानों के बीच कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. ताजा मामला दिल्ली के सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन का है, जहां रविवार को 9 पुलिस वाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
दरअसल, सुल्तानपुरी थाने में एक पुलिस वाले की तबीयत खराब थी, जिसके बाद थाने के कई पुलिसकर्मियों का कोरोना का टेस्ट करवाया गया. इनमें से 9 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद इन पुलिसकर्मियों के संपर्क में आने वाले 9 लोगों को क्वारनटीन किया गया है।
वहीं, कोरोना पॉजिटिव पाए गए 9 पुलिसकर्मियों हरियाणा के झज्जर स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. जो पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए, वो यातो पुलिस पिकेट में तैनात थे या फिर खाना बांटने के काम में लगाए गए थे. ऐसे में इनके संपर्क में कितने लोग आए और किनके संपर्क में आने के बाद ये संक्रमित हुए, ये पता लगाना मुश्किल हो रहा है।
इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स में अब तक कोरोना वायरस के कुल 750 केस पॉजिटिव आ चुके हैं. इनमें से सीआरपीएफ में 236 सुरक्षा कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जबकि बीएसएफ में 276 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. इसके साथ ही आईटीबीपी में कोरोना वायरस के 156 मामले, सीआईएसएफ में 64 मामले और एसएसबी में कुल 18 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।