<no title> *सोमवार से खुलेगी दिल्ली, केजरीवाल बोले- लंबे समय तक नहीं रख सकते लॉकडाउन*

 


*सोमवार से खुलेगी दिल्ली, केजरीवाल बोले- लंबे समय तक नहीं रख सकते लॉकडाउन*


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोमवार से लॉकडाउन में मिल रही रियायत की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सोमवार से खुल रही है और हमें कोरोना वायरस के साथ जीने के लिए तैयार रहना होगा।


नई दिल्ली 
कोरोना वायरस लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म होने के बाद सोमवार से दिल्ली में प्रतिबंधों में बहुत हद तक ढील दी जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो भी छूट दी हैं, वे सभी छूट हम दिल्ली में देने वाले हैं। ध्यान रहे कि पूरी दिल्ली रेड जोन में है। केंद्र सरकार की ओर से जारी आदेश में रेड जोन में कुछ ऐक्टिविटीज पर पाबंदी जारी रहेगी। हालांकि, सीएम केजरीवाल ने केंद्र से केवल कंटेनमेंट जोन को ही रेड जोन घोषित करने की अपील की है।
सोमवार से सभी प्राइवेट और सरकारी दफ्तर खुलेंगे 
उन्होंने कहा कि सोमवार से सभी सरकारी दफ्तर खुलने जा रहे हैं, जो सरकारी दफ्तर आवश्यक सेवाओं से संबंधित हैं उसमें 100 फीसदी अटेंडेंस होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमवार से दिल्ली के सारे प्राइवेट ऑफिस खुलेंगे, लेकिन ये सिर्फ 33 फीसदी स्टाफ के साथ काम करेंगे। ऐसे सरकारी दफ्तर जो आवश्यक सेवाओं से संबंधित नहीं हैं, उनमें डेप्युटी सेक्रटरी स्तर तक 100 फीसदी स्टाफ आएगा, इससे नीचे के स्तर पर 33 फीसदी स्टाफ आएगा।