<no title>*शुक्लागंज की खराब बिजली वयवस्था आमजन बेहाल* 

 


*शुक्लागंज ब्रेकिंग*


*शुक्लागंज की खराब बिजली वयवस्था आमजन बेहाल* 


 संवददाता बिलाल अहंमद  कानपुर*


शुक्लागंज उन्नाव।।
*शुक्लागंज ऑरेंज जोंन में कोरोना वाइरस की महमारी के चलते  लॉक डाउन है।
लॉक डाउन के चलते बिजली ना आने के कारण लोगो को घर पे रहने में हो रही है काफी दिक्कत बिजली की आपूर्ति ठिक ढंग से ना होने के कारण नगर में जनता अपने घरो के बाहर मजबूरन निकलना पड़ रहा है घर से बाहर निकलनें पर पब्लिक का जमावड़ा लग जा है रहा जिससे लॉक डाउन का उलंघन हो रहा है और सरकार के आदेशो की धज्जिया धज्जियां उड़ाई जा रही है।
शुक्लागंज में बिजली: एक बार फिर हुई धड़ाम, कोरोना वाइरस के कारण सरकार के सख्त कदम उठाए जाने कारण जनता को घर के बाहर ना निकलने के सरकार के आदेश पालन कराना पड़ रहा ह।
लेकिन शुक्लागंज बिजली ब्यवस्था चरमरा गई है, नगर में सुबह से लेकर शाम तक बिजली कटौती का खेल आंख मिचौली का खेल बदस्तूर जारी है। तबाड़ तोड़ बिजली कटौती से पूरा नगर त्रस्त हो गया है। रेडजोन में चल रहे नगर को देखते हुए भी बिजली समस्या से लोग परेशान, घरों से निकल कर लोग गलियों में खड़े होने को है मजबूर हैं लेकिन शिकायत करने के बाद भी बिजली कटौती में कोई सुधार नहीं हो रहा है आम जनमानस में काफी आक्रोश बयाप्त हैं।नगर वासियों ने बिजली ब्यवस्था को तत्काल सुधारवाने की  मांग की है।


*Ame संवददाता बिलाल अहंमद kanpur*