*शराब दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, नीमच जिले में देशी—विदेशी शराब दुकानें खुली*
*— लॉक डाउन के दौरान सुबह 7 से शाम 7 बजे तक समय निर्धारित, ग्राहकों को करना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन*
*नीमच। लॉक डाउन के दौरान शासन ने देशी—विदेशी शराब दुकानों पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। सुबह 7 से शाम 7 बजे तक शराब दुकानों का समय निर्धारित किया है। इस दौरान कोई भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए शराब खरीद सकता है। नीमच शहर में शराब दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जा रहा है।*
*नीमच शहर की 10 देशी विदेशी शराब दुकानें सहित जिले में 8 विदेशी और 46 देशी शराब दुकानें है। लॉक डाउन के दौरान लंबे समय से शराब दुकानें बंद थी, लेकिन हाल ही में शासन से आए आदेश के मुताबिक सभी दुकानें खोल दी गई है। दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेसिंग के लिए गोल घेरे बनाए गए है। एक मीटर की दूरी पर ग्राहक खडे रहेंगे। सेल्समेन और अन्य कर्मचारी मास्क लगाकर रहेंगे। उपभोक्ता को सेनेटाईजर से हाथ धुलाएंगे। जिला आबकारी अधिकारी अनिल सचान ने बताया कि सुबह 7 से शाम 7 बजे तक शराब दुकानें खोली जाने की अनुमति दी गई है। कोई भी व्यक्ति् बेहिचक आकर शराब ले सकता है, लेकिन उसे दुकान पर शराब पीने की इजाजत नहीं होगी, वह घर या अन्य जगह पर शराब पी सकेगा।*
बॉक्स
*शराब खरीदने की छूट, 12 घंटे खुली है दुकान*
*— जिला आबकारी अधिकारी अनिल सचान ने बताया कि शराब दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाया जा रहा है। ग्राहकों को लॉक डाउन के दौरान शराब खरीदने की छूट दी गई है। कोई भी शराब खरीद सकता है।*
———
*जिले में कच्ची जहरीली शराब पकडने का अभियान जारी*
*कलेक्टर जितेंद्रसिंह राजे एवं पुलिस अधीक्षक मनोजकुमार राय के निर्देशन में जिले में कच्ची हाथभटटी जहरीली शराब पकडने का अभियान जारी है। शनिवार को चीताखेडा में 12 लीटर कच्ची शराब के साथ रामचंद्र पिता रघुनाथ माली निवासी चीताखेडा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।*
——————————
<no title>*शराब दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, नीमच जिले में देशी—विदेशी शराब दुकानें खुली*