<no title>सीटू कार्यकर्ता द्वारा जरूरतमंद मजदूरों को मदद/ सहयोग करने का अभियान जारी है और जारी रहेगा - "गंगेश्वर दत्त शर्मा" श्रमिक नेता

 


सीटू कार्यकर्ता द्वारा जरूरतमंद मजदूरों को मदद/ सहयोग करने का अभियान जारी है और जारी रहेगा - "गंगेश्वर दत्त शर्मा" श्रमिक नेता


नोएडा, कोविड-19 लॉक डाउन से प्रभावित हुए गरीब मजदूरों को राहत पहुंचाने के लिए सीटू द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत 11 मई 2020 को भी सीटू नेता रामसागर, विनोद कुमार, गंगेश्वर दत्त शर्मा,हरकिशन,भीखू प़साद के नेतृत्व में सीटू कार्यकर्ताओं ने  मजदूर बस्ती झुग्गी सेक्टर 10 व 8 में जरूरतमंद सैकड़ों गरीब परिवार को सीटू संगठन की ओर से राशन की किट देकर कुछ राहत देने का प्रयास किया गया गौरतलब है कि सीटू कार्यकर्ता लॉक डाउन के बाद से ही लगातार गरीब मजदूरों की मदद कर रहे हैं और सीटू गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा है कि उनके कार्यकर्ता इसी तरह गरीब लोगों तक मदद/सहयोग पहुंचाने का कार्य करते रहेंगे।
एवं
दीदी की रसोई समाजसेवी रितू सिन्हा द्वारा गंगेश्वर दत्त शर्मा, राजकरण, हरकिशन सिंह  के सहयोग से सेक्टर 10 नोएडा झुग्गी बस्ती में 350 जरूरतमंद लोगों के मध्य खाने के पैकेट वितरण किया गया।


राम सागर
महासचिव
सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर
सीटू यूनियन राष्द्रीय राजधानी क्षेत्र कोविड-19 सहायता नंबर-9205092019
या
सरकारी हेल्पलाइन नं- 112
कंट्रोल रूम नंबर- 1800 419 2211
नोएडा जौन -8851066413
नोएडा अथॉरिटी-8860032939
पर कॉल करके मदद मांग सकते हैं