सस्ते सरकारी सस्ते गल्ले विक्रेताओं में हड़कंप
एक और राशन कार्ड में मिला गढ़बड़ झाला
मोदी नगर 13 मई (नीय मोदी पोन कलोनी स्थित सी0 सी0 एस मोदी पोन सरकारी सस्ते गल्ले से जुड़े एक राशन कार्ड में गढ़ बड़ झाले का उजागर हुआ है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सी0 सी0 एस मोदी पोन सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर डी- 14 मोदी पोन कालोनी का राशन कार्ड बना हुआ है । जो कि अनिल चौहान की पत्नी के नाम से बना हुआ है । इस राशन कार्ड में पांच सदस्यों के नाम है । अनिल चौहान डी- 14 मोदी पोन कालोनी मोदी नगर मकान को वर्षों पहले छोड़ चुका है, परंतु आज भी उपरोक्त राशन कार्ड पर मिलने वाली खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है । अब जब कि उपरोक्त मकान में कोई सज्जन कुमार का परिवार वर्षों से रह रहा है ।
इतना ही नहीं इस राशन कार्ड पर एक अन्य महिला का नाम जो अन्य जाति से है का अवैध रूप से अंकित करवा रखा है ।
मेरे द्वारा गत 9 मई को एक फर्जी राशन कार्ड का उजागर किया गया था । जिसकी घबराहट से सी0 सी0 एस मोदी पोन सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के विक्रेता ने गत 11 मई 2020 को महिला जिसे बेटी दिखा कर उसका नाम फर्जी तरीके से चढ़वा रखा था निरस्त करवा दिया है ।
जनहित में मैसर्स सी0 सी0 एस मोदी पोन मोदी नगर की दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाये, जिससे गरीबों को राशन कार्ड के माध्यम से मिलने वाली खाद्य सामग्री का ब्लैक होने रोका जा सके ता मोदी नगर ,गाजियाबाद
<no title>सस्ते सरकारी सस्ते गल्ले विक्रेताओं में हड़कंप एक और राशन कार्ड में मिला गढ़बड़ झाला