<no title>पुलिस की लगातार सक्रियता पर चोरों की सक्रियता पड़ रही भारी*

 


*पुलिस की लगातार सक्रियता पर चोरों की सक्रियता पड़ रही भारी*


*फिर बीती रात्रि डी ई कार्यालय के बाहर खड़े ट्रक से सैकड़ो लीटर डीजल ले उड़े चोर*


मऊगंज- बीती रात्रि विद्युत पोल गिराने आये मऊगंज डी ई कार्यालय के बाहर खड़े ट्रक को चोरो ने बनाया निशाना टंकी से  डीजल ले उड़े शातिर चोर मऊगंज पुलिस को दी गई सूचना । बता दें मौके पर मिले कुछ डिब्बे जिसमे सुमन लिखा हुआ है।उसी के आधार पर एक संदेही का नाम सामने आया है।
बता दें डी ई कार्यालय से चंद कदम दूर एक
घर मे लाखों की चोरी हो चुकी है।
इस तरह चोरी की तेजी से बढ़ रफ्तार के बीच जो कमी आड़े आ रही उसकी दो बड़ी बजह है एक तो पुलिस के संरक्षण में अबैध फल फूल रहे  नशे के कारोबार व पुलिस बल की कमी से जूझता मऊगंज थाना हैं।
इस कोरोना महामारी से पुलिस पर अब और काफी दबाब बढ़ गया है। गिनती के पुलिस कर्मीयों को दिनरात व्यवस्था बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी पड़ रही है।तो ऐसे में एक बड़ा सवाल उठ रहा है। पुलिस विभाग द्वारा न्यायालय में तैनात कोर्ट मोहर्रिरो जो की सभी घर बैठे हैं उनको भी उसी न्यायालय क्षेत्र की व्यवस्था बनाने के लिए क्यो नही की जा रही तैनाती।
जिससे कुछ समय के लिए काम करने बाले पुलिस जवानों को राहत मिल सके।