<no title>*प्रशासन व पुलिस की गाइडलाइन के अभाव में दुकानदार व स्थानीय लोग परेशान

*ब्रेकिंग न्यूज़*
*प्रशासन व पुलिस की गाइडलाइन के अभाव में दुकानदार व स्थानीय लोग परेशान*
 तीर्थ नगरी पुष्कर में लोक डाउन के  अंदर प्रशासन और पुलिस के द्वारा गाइड लाइन नही मिलने के अभाव में स्थानीय दुकानदार काफी परेशान नजर आ रहे है हालांकि पुष्कर में  लोक  डाउन पार्ट एक के नियम चल रहे है जो लोक डाउन 2 व 3 में प्रशासन व पुलिस ने किसी भी नियमो में परिवर्तन नही करके लोक डाउन शुरू हुआ वही नियम चल रहे है लेकिन लोक डाउन आगे बढ़ने और दुकानदारों की परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने काफी दुकानों को लोक डाउन के नियमो के तहत  छूट दे दी ।दुकानदारों का कहना है कि अजमेर में कोरोना के लगातार कोरोना सक्रमण मिलने के बावजूद दुकानदारों को काफी छूट दे दी ओर काफी दुकाने खुल गई लेकिन पुष्कर में अभी तक दुकानदारों को कोई छूट नही दी जा रही है बल्कि ओर सख्ती बरती जा रही है। हालांकि लोक डाउन पार्ट 4 नए नियमो के साथ  18 मई से शुरू होने जा रहा है लेकिन अभी तक पुष्कर में लोन डाउन एक के नियम ही चल रहे हैं वहीं इस बार राज्य सरकार द्वारा लोक डाउन में काफी दुकानदार को छूट दे रखी है लेकिन अभी तक स्थानीय दुकानदारों  को प्रशासन और पुलिस के द्वारा गाइडलाइन नहीं मिलने के कारण काफी परेशान नजर आ रहे है तो भी असमंजस की स्थिति में हो रखे हैं कई दुकानदार कह रहे हैं  कई दुकानें खोलने की सरकार ने घोषणा कर दी लेकिन स्थानीय प्रशासन व पुलिस के द्वारा गाइड लाइन नहीं मिलने कारण वह दुकाने  नहीं खोल पा रहे हैं यही नहीं कई दुकानदार ने बताया कि हम जब एसडीएम ऑफिस गए तो वहां से जानकारी मिली कि कलेक्टर साहब के आदेश आने के बाद ही आपको जानकारी दी जाएगी।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*भाजपा पार्षदों ने 2 माह का विद्युत बिल माफ कराने को लेकर दिया ज्ञापन*
 तीर्थ नगरी पुष्कर में आज एसडीएम कार्यालय में कोरोना वायरस के चलते दो माह से लोक डाउन  घोषित किया हुआ है तथा 2 माह से लोगो के काम धंधे रोजगार खत्म होने से  लोगों की आर्थिक व्यवस्था बिगड़ रखी है तथा   खाने की परेशानियों का सामना करना पड़ा तो वही तरफ राज्य सरकार की घोषणाओं के बावजूद भी बिजली विभाग द्वारा लोगों को जबरदस्ती भारी भरकम  बिजली के बिल थोपे जा रहे हैं जिसके चलते लोगों में जबरदस्त आक्रोश उत्पन्न हो रखा है इसी के अंतर्गत आज भाजपा पार्षदों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री ज्ञापन देकर दो माह के बिजली बिल माफ करवा कर राहत प्रदान करवाने की मांग की इस अवसर पर पार्षद रोहन बाकोलिया धमेंद्र नागौरा महेंद्रसिंह खंगारोत ओर हेमराज तेजी मौजूद थे।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹