<no title>पॉजिटिव आए युवक के नौ साथी की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव

पॉजिटिव आए युवक के नौ साथी की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव
बलिया। डीएवी इंटर कालेज बेल्थरारोड में क्वारंटीन हुए युवक की 11 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने युवक के साथ आए सभी नौ दोस्तों का सैम्पल लेकर जांच के लिए वाराणसी भेजा था। जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई। जिसके बाद  जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। ‌हालाकि सभी नौ युवकों को जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए क्वारंटीन कर दिया था। वही 11 मई को पॉजिटिव आए युवक को आजमगढ़ मेडिकल में भर्ती कराया गया था। सबसे बड़ी बात यह है कि यह नौ युवक अपने अपने गांवों में किस किस से मिले? कहा कहा गए यह यक्ष प्रश्न बन गया है। यह जानकारी जिला महामारी रोड के नोडल अधिकारी डॉक्टर जियाउल हक  हुडा ने दी। मालूम हो कि बैरिया थाना क्षेत्र  चांद दियर, मुरली छपरा का रहने वाला  युवक है  जो 4 मई को ट्रेन से अपने 10 साथियों के साथ जौनपुर पहुंचा था । जहा जौनपुर में थर्मल स्कैनिंग के बाद इसको बस द्वारा बलिया भेजा गया था। बलिया आने पर जिला प्रशासन द्वारा डीएवी इंटर कालेज बेल्थरारोड में क्वारंटीन किया गया था और सैम्पल लेकर जांच के लिये भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले में हड़कम्प मच गया है।  अब शुक्रवार को युवक के सभी नौ साथियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है।