मैंनूपुर में फायरिंग करने के आरोपियों को पकड़ने मे जुटी पुलिस की तीन टीमें
एस.ओ.जी.टीम भी छापेमारी मे जुटी
आठ लोग नामजद
कालपी (जालौन) कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मैंनूपुर में फायरिंग करने की घटना को पुलिस प्रशासन ने गम्भीरता से लिया है। पीड़ित के द्वारा शिकायत पर आठ आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास तथा वलवा का मुकदमा कायम किया गया है।
उक्त गांव के निवासी गोविंद दीक्षित पुत्र रामनारायण ने कोतवाली कालपी में सौपे शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि 13 मई की सुबह करीब 10 बजे प्रार्थी अपने घर के बाहर चबूतरे में बैठा हुआ था। तभी गांव के ही नामजद आरोपियों के द्वारा प्रार्थी को जान से मारने की नियत से ईटा-गुम्मा मारने, जान से मारने की नियत से फायर झोंकने का आरोप लगाया था। घटना की सूचना मिलने पर डायल-112 की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची तथा कारतूसों के खोखे बरामद कर लिए थे।मुकदमा दर्ज कर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिकचंद पटेल, उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीमों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सम्भावित ठिकानों पर दविश दी है।एस.ओ.जी.टीम ने भी कालपी मे सक्रियता तेज कर दी है।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 सलीम अंसारी सीनियर रिपोर्टर कालपी
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳