*कोरोना योद्धाओं के सम्मान में कृत संकल्पित है धीरजपुरा*
*दांतारामगढ़ (सीकर), 13 मई।* कोरोना वैश्विक महामारी में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के दूसरे दिन भी टीम राजेंद्र धीरजपुरा द्वारा दांतारामगढ़ क्षेत्र के चिकित्सा कर्मियों का स्वागत व सम्मान का सिलसिला निरन्तर जारी हैं। बुधवार को राजेंद्र धीरजपुरा के नेतृत्व में भाजपा परिवार दाँतारामगढ द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमाडा ,डांसरोली, दाँतारामगढ, बाय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दांता में जाकर कोरोना वारियर्स के रूप में सभी चिकित्साकर्मियों का N95 मास्क व सैनिटाइजर भेंट कर एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर डांसरोली पूर्व सरपंच हनुमान परसवाल,पूर्व सरपंच बजरंग लाल पारीक, खाचरियावास मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ,भाजपा जिला मंत्री बाबूलाल हलदुनिया,खाचरियावास पूर्व सरपंच नरेन्द्र सिंह शेखावत, श्रवण बुरडक, सुनील शर्मा, रवि पुजारी ,महेंद्र खीचड़, सीताराम कुमावत ,दिनेश कुमावत, दाँतारामगढ उपप्रधान बसंत कुमावत ,राधेश्याम भाटी ,पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश स्वामी, महेश काला ,जिला परिषद सदस्य सुरेश शर्मा ,पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश चेजारा,भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरधारीलाल खोरानिया , मुकेश खाण्डल बाय, पूर्व मंडल महामंत्री गिरीश शर्मा, शंकर रणवां,भानु प्रताप मावलिया सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।