कॉन्ट्रैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन खोड़ा के अध्यक्ष सेठपाल सिंह ने पीएम के संदेश की सराहना की
ग़ाज़ियाबाद। कॉन्ट्रैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन खोड़ा के अध्यक्ष सेठ पाल सिंह ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि लॉक डाउन के दौरान माननीय प्रधानमंत्री ने मंगल संदेश मे सभी देशवासियो की सराहना करते हुए लोकल ब्रांड को वोकल ब्रांड बनाने का संदेश देकर इशारों इशारों मे चीनी वस्तुओँ की बिदाई का संदेश दें गए। कॉन्ट्रैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन खोड़ा के अध्यक्ष सेठ पाल सिंह ने कहा कि महामहिम इस अवसर पर देशवासियों के लिए 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज देकर जो देश की जी डी पी का 10% है ये सिद्ध कर दिया कि कोरोना क्या कोई भी आपदा हमारी आत्मनिर्भरता को डिगा नही सकती। कॉन्ट्रैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन खोड़ा के अध्यक्ष सेठ पाल सिंह ने कहा कि साथियों कोरोना आपदा के समय भारत मे 2 लाख PPE KIT व 2 लाख N 95 मास्क प्रति दिन बनाकर आपदा को अवसर मे बदल दिया । साथियो प्रधानमंत्री जी ने कहा हमारी संस्कृति पृथ्वी को माँ मानती है इसलिए हमें थकना नहीं हारना नहीं झुकना नहीं टूटना नहीं है और बड़े बदलाव के साथ आगे बढ़ना है भारत एक सुपर ईकोनोमिक पावर बनकर उभरेगा।