क्लीनिकों को इलाज के लिए खुलवाने की मांग
क्लीनिकों के बंद होने से मरीजों की समस्याये बढ़ी
कालपी (जालौन)
लॉक डाउन एवं हाट स्पाट जोन होने के कारण कालपी के कई निजी एवं सरकारी क्लीनिक बंद चल रहे हैं।फलस्वरूप रोगियों के सामने इलाज के लिए कठिनाइयां पैदा हो रही हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में डिग्री एवं डिप्लोमा धारी 30 से अधिक चिकित्सकों के निजी क्लीनिक हैं। जिनमें रोगियों का इलाज होता है। लॉक डाउन शुरू होते ही कई चिकित्सकों ने अपने-अपने क्लीनिको को बंद कर दिये है। फलस्वरूप इलाज के लिए मरीज दर-दर भटक रहे हैं। दलित बाहुल्य उदनपुरा मोहल्ले में स्थित सरकारी नगरीय स्वास्थ्य केंद्र तथा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय भी लंबे अरसे से बंद चल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले से ही ओ.पी.डी सेवाएं बंद है।तमाम नागरिकों ने पीड़ा बताते हुए कहा कि निजी एवं सरकारी अस्पतालों में पूरे ढंग से सेवाएं न मिलने से वृद्ध एवं बच्चों के इलाज के लिए दिक्कतें हो रही हैं।इसलिये निजी एवं सरकारी क्लीनिक नियमित खुलवाये जाये।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳सलीम अंसारी सीनियर रिपोर्टर वरिष्ठ उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन कालपी
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
अपील -कोराना वायरस से बचाव के लिए लाक डाउन तथा शारीरिक दूरियों का पालन करें