जिला प्रशासन नगर निगम जरूरतमंदों को करा रहा है भोजन वितरण
सिविल डिफेंस हिंडन गाजियाबाद के द्वारा ट्रांस हिंडन में अपर नगर मजिस्ट्रेट डी पी सिंह के देखरेख में जोनल अधिकारी एस के गौतम,
सुनिल राय डिविजनल वार्डन
ए के ठाकुर, ए के जैन के नेतृत्व में पूरे ट्रांस हिंडन में जरूरतमंद लोगों में भोजन वितरण किया जा रहा है साथ ही साथ जो प्रवासी मजदूर दिल्ली हरियाणा पंजाब अलग अलग राज्यों से आ रहे हैं और बिहार और यू पी के अन्य क्षेत्रों में जा रहे हैं उन्हें मुरमुरे चना, भोजन व पानी सिविल डिफेंस हिंडन के वार्डनों के द्वारा वितरण किया जा रहा है। एवं सभी लोगों से अपील किया जा रहा है कि आप सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे एवं मास्क रूमाल एवं तौलिया का अवश्य प्रयोग करें। डिविजनल वार्डन सिविल डिफेंस
ए के ठाकुर ने बताया कि पूरे ट्रांस हिंडन के मलिन बस्तियों झुग्गी बस्तियों एवं राहगीरों जो जरूरतमंद है एवं प्रवासी लोगों को उन सभी को भोजन समय से सिविलडिफेंस हिंडन के वार्डनों के द्वारा विगत दिनों से लगातार वितरण किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से डिविजनल वार्डन ए के ठाकुर, ए के जैन, आइ सी ओ राकेश ठाकुर, विनोद शर्मा, पोस्ट वार्डन हरि किशोर, एम पी रेड्डी, मंजूला शर्मा, एस के पाण्डेय, डिप्टी पो वार्डन नितीश कुमार, गौरव कुमार, सैक्टर वार्डन प्रेम कुमार, अमित कुमार, अभिषेक जैन, आलोक शर्मा, प्रदीप कुमार,जितेंद्र मिश्रा, राकेश ठाकुर, अरूण कुमार, रविन्द्र, संतोष, रूपेन्दर, राम कुमार रेड्डी व अन्य वार्डन पदाधिकारी दिल जान से मेहनत में लगे हुए हैं