<no title>*हॉटस्पॉट ईलाके में प्रेमिका के घर आया दिल्‍ली का युवक गिरफ्तार-* *"दीवाने हुए प्रेमी ने नहीं की लॉक-डाऊन की चिंता"*

 


*"यह इश्क नहीं हैं आसान"*


*हॉटस्पॉट ईलाके में प्रेमिका के घर आया दिल्‍ली का युवक गिरफ्तार-*


*"दीवाने हुए प्रेमी ने नहीं की लॉक-डाऊन की चिंता"*
 


*नोएडा:-* दिल्‍ली से एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने नोएडा के रेड जोन इलाके में पहुंच गया


दिल्‍ली के कालकाजी इलाके में रहने वाला युवक लॉकडाउन के चलते हो गया था परेशान


पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, उसकी गाड़ी भी सीज, यह घटना बनी चर्चा का विषय


सोसायटी की ऊंची दीवार कूदना नहीं था आसान, पहली बार में दीवार नहीं कूद पाया युवक



प्यार-मोहब्‍बत में कई बार लोग जोश में होश खो बैठते हैं। फिर उनकी गलती हंसी का कारण बन जाती है, या फिर लंबे समय तक पछताना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हुआ दिल्ली के कालकाजी निवासी एक युवक के साथ। प्रेमिका से मिलने के लिए कोरोना और लॉकडाउन की दीवार फांदने के चक्कर में युवक पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गया।


युवक की प्रेमिका सेक्टर-82 की केंद्रीय विहार सोसायटी में रहती है। कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के चलते सोसायटी हॉटस्पॉट है और रेड जोन में है। प्रेमिका से मिलने को बेकरार हुए यह महाशय इस सोसायटी तक आ गए। वह अंदर कैसे जाते, गेट पर तो पुलिस लगी हुई थी। ऐसे में सोसायटी का चक्कर लगाकर एक तरफ दीवार कूद अंदर पहुंच गए। जब यह मिलकर वापस लौट रहे थे तो जैसे ही दीवार से कूदे पुलिस ने दबोच लिया।


*पहली बार में नहीं कूद पाया युवक* 


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अंदर से बाहर की तरफ दीवार फांदकर निकलना आसान नहीं था। इसलिए यह युवक पहले प्रयास में सफल नहीं हुआ। इतने में सोसायटी का सिक्योरिटी गार्ड भी आ गया। सिक्योरिटी गार्ड को देख यह जल्दी में कूदे तो उसने शोर मचा दिया। सोसायटी में गेट नंबर दो की तरफ बैठे पुलिसकर्मी सक्रिय हुए और पकड़ लिया।



*पुलिस महकमे में दिनभर होती रही चर्चा*


थाना इंचार्ज फेज-2 के मुताबिक पूछताछ में युवक ने बताया कि वह अपनी एक महिला मित्र से मिलने को आया था। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही गाड़ी भी सीज की गई है। युवक की यह हरकत शुक्रवार को पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बनी रही।