<no title>*गुटखा पान मसाला कालाबाजारी में जिले के होल्सेलर समेत फुटकर विक्रेताओं का लंबा तार जुड़ा हुआ है*

 


*गुटखा पान मसाला कालाबाजारी में जिले के होल्सेलर समेत फुटकर विक्रेताओं का लंबा तार जुड़ा हुआ है*



*गुटखा कालाबाजारी में  थोक विक्रेता समेत फुटकर विक्रेता कर रहे हैं करोड़ों का खेल*
सुल्तानपुर जहां पूरा देश को रोना वायरस महामारी में प्रधानमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने का काम देश की जनता कर रही है तो वहीं यूपी के सुल्तानपुर जनपद में लॉक डाउन के पहले दिन से ही गुटका कालाबाजारी का मामला निकल कर सामने आ रहा है सूत्रों की माने तो ₹5 का कमला पसंद ₹15 में बिक रहा है तो वही विमल ₹5 का विमल ₹15 का बिक रहा है तो वही बीआईपी पान मसालों में रजनीगंधा 10 वाला 15 में और 60 वाला जी पर ₹100 में बिक रहा है *आखिर   गुटखा पान मसाला कालाबाजारी कैसे बढ़े* उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पान मसालों व सिगरेट आदि पर पूरी तरीके से रोक लगा दी  है तू वही पुराने  स्टॉक में गुटखा थोक विक्रेता समय फुटकर विक्रेता पुराने स्टाफ को दुगना कमाई करने के लिए कालाबाजारी का काम कर रहे हैं नशेड़ी ओ की ऐसी नशा कि जिस को बुझाने के लिए व 5 पान मसाला गुटखा ₹15 में लेने को मजबूर नशेड़ी