" ग्लोबल हैंड हाइजीन डे पर ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम "
मानव जीवन अमूल्य है और हमें इसकी रक्षा करनी चाहिए सजगता ही इसका एकमात्र उपाय है। हेल्थ केयर सभी लोगों के जीवन में एक अहम भूमिका निभाता है. वहीं, सिर्फ हाथों को साफ रखने से ही कई संक्रमणों को रोका जा सकता है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, अस्पतालों और अन्य स्थानों पर बैक्टीरिया के संचरण को रोकने के लिए हाथों को साफ रखना सबसे महत्वपूर्ण और जरूरी उपाय है । इस साल अधिकतर देश कोविड-19 जैसी खतरनाक बीमारी का सामना कर रहे हैं और ऐसे में फ्रंटलाइन पर काम करने वाले कोरोना योद्धाओं, हेल्थकेयर वर्कर्स और नर्सों को देखते हुए इस थीम का चुनाव किया गया है ।हर साल इस दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन के नेतृत्व में एक वैश्विक प्रयास के रूप में अभियान किया जाता है इस अभियान का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य की देखभाल करना है । ग्लोबल हैंड हाइजीन डे अभियान का मुख्य लक्ष्य यह पहचाना गया है कि हैंडवॉश करना सबसे प्रभावी कार्यों में से एक है. रोजाना नियमित रूप से सही तरीके से अपने हाथ धोने से आप बहुत सी बीमारियों को संक्रमित होने से रोक सकते हैं और इनमें कोविड-19 भी शामिल है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता और समुदाय के सदस्य समान रूप से नियमित और बार-बार हैंडवॉशिंग के अभ्यास से संक्रमण को रोकने में अहम भूमिका निभा रहे हैं ।
हाथ की स्वच्छता को वैश्विक प्राथमिकता बनाना । हाथ की स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित करना । स्वच्छ देखभाल और संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को भी इसमें शामिल करना है । हाथ धोने का सही तरीका सबसे पहले हाथों पर साबुन लगाएं ,इसे हथेलियों और पीछे की तरफ अच्छे से रगड़ें ,अंगुलियों के बीच के हिस्से को ना भूलें और यहां भी अच्छे से साबुन से रगड़ें ,अंगूठा आमतौर पर छूट जाता है इसलिए ध्यान रखें कि इसे भी अच्छे से रगड़ना है,अंगुलियों की टिप को भी साबुन से अच्छे से साफ करें ,अंत में अपनी कलाई को भी साबुन से अच्छे से साफ करें ,अब अपने हाथों को साफ पानी से धो लें और नेप्किन या सूखे कपड़े से हाथ पोंछ लें । इस अवसर पर सेंट हुड कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या आशा शर्मा जी एवं विद्यालय की गाइड कैप्टन हेमलता शिशौदिया ने विद्यार्थियों को स्वच्छता का संदेश दिया और हाथों को साफ रखने का तरीका समझाया गया । शिक्षिका हेमलता सिसोदिया लगातार बच्चों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दे रही है ।
हेमलता शिशौदिया
जय भारत मंच
मंडल महामंत्री महिला मोर्चा
उत्तर प्रदेश
<no title>" ग्लोबल हैंड हाइजीन डे पर ऑनलाइन जागरूकता
• Ashu Gupta