एसडीएम की अध्यक्षता में निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न
वार्डों में सतर्कता बनाने तथा बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटीन की बनी रणनीति
कालपी (जालौन)
नगरपालिका कालपी के परिसर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में निगरानी समिति के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई। मीटिंग में बाहर से आने वाले लोगों पर सतर्कता बरतते हुये थर्मल स्क्रीनिंग कराने तथा क्वारंटीन कराने की रणनीति तैयार की गई।
गुरुवार की दोपहर में आयोजित बैठक में बोलते हुये उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस से जंग में सभी को एकजुटता से संघर्ष करना है। उन्होंने कहा कि 25 वार्डों में गठित निगरानी समिति के सदस्य पूरी सक्रियता से अपने-अपने दायित्वों का निर्वाह करने के लिए तत्पर रहें।उन्होंने बताया कि कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटीन कराने की व्यवस्था की गई है।इसका अमल किया जाये। इस मौके पर पालिका के ईओ सुशील कुमार दोहरे ने कहा कि रेड जोन एरिया में स्वच्छता के साथ-साथ सेनेटाइज का भी कार्य निरंतर चल रहा है। निगरानी समिति के सदस्य अपने-अपने मोहल्लों में सतर्कता बनाये रखें। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार, आमित पांडेय, हरभूषण सिंह चौहान राजस्व निरीक्षक राम भवन सिंह, सरफराज, इरफान मंसूरी एवं आशा बहुओं सहित निगरानी समिति के सदस्य मौजूद रहे।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
सलीम अंसारी सीनियर रिपोर्टर / वरिष्ठ उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन कालपी
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
फोटो - निगरानी समिति की मीटिंग में एसडीएम के साथ मौजूद लोग