<no title> एकल दुकानें खुलने के आदेश : व्यापारियों व पुलिस प्रशासन में भ्रम की स्थित : आशीष द्विवेदी

 


एकल दुकानें खुलने के आदेश : व्यापारियों व पुलिस प्रशासन में भ्रम की स्थित : आशीष द्विवेदी


डीएम के आदेश के अनुपालन में एकरूपता का अभाव : जिला एवं पुलिस प्रशासन के बीच आपसी सामंजस्य की जरूरत


बबलू सिंह अंगारा
रायबरेली। एकल दुकानों के खोलने के आदेश भले ही जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना ने दे दिया हो परंतु जिला अधिकारी के आदेश व पुलिस के बीच भ्रम की स्थिति बरकरार हैं पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर में अलग-अलग नियम पालनो के तहत व्यापारियों को दुकान खोलने की हिदायत दे रही है अन्यथा कार्यवाही करने की चेतावनी मिल रही है। ऐसी स्थिति में जिला एवंम पुलिस के बीच सामंजस्य की जरूरत है। उक्त बातें जारी एक बयान के तहत मिश्रा गुट व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष एवंम कांग्रेस महासचिव आशीष द्विवेदी ने कही है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के पैंतालीस दिन बाद जिलाधिकारी ने 09 मई से एकल दुकानों के खुलने के आदेश  दिए है। श्री द्विवेदी ने एकल दुकानों के खुलने के आदेश पर हर्ष व्यक्त करते हुए व्यापारियों से शोशल डिस्टेंसिंग को प्रतिबद्धता के साथ अपनाने की अपील की है। लेकिन उन्होंने खेद प्रकट करते हुए कहा कि एकल दुकानों के खुलने के आदेश को लेकर व्यापारियों एवं पुलिस प्रशासन में भ्रम की स्थित है जिससे पुलिस एकल दुकान के आदेश का अर्थ स्वयं की परिस्थितियों के अनुरूप निकाल रही है। इसलिए आदेश को सरल भाषा व उसके अर्थ का स्पष्ट होना नितांत जरूरी हो गया। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा लालगंज, बछरावां, महाराज गंज, हरचंदपुर, जगतपुर आदि कस्बो की बाज़ोरों के व्यापारियों से वार्ता की गई और पाया गया कि सभी बाज़ारों में अलग-अलग व्यवस्था दुकानों को खोलने को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा व्यापारियों के साथ अपनायी जा रही है। व्यापारियों के साथ बैठक कर जहां लालगंज पुलिस ने प्रातः 10 से शाम 07 तक दुकानों को खोलने को कहा तो महाराज गंज में 10 से 06 का समय दिया गया, बछरावां में विभिन्न ट्रेडों को अलग-अलग कार्य दिवस पर दुकाने खोंलने का एनाउंसमेंट पुलिस द्वारा कराया गया तो वही जगतपुर के व्यापारियों के अनुसार स्थानीय पुलिस ने दुकानों को न खोंलने की सख्त हिदायत दी, जगतपुर पुलिस के अनुसार दुकानों को खोंलने से सम्बन्थित कोई आदेश नही मिला, यही हाल ऊंचाहार का रहा वहां भी दुकानें बंद करा दी गई और कहा कि कोई ऐसा आदेश नहीं आया है। श्री द्विवेदी ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि जारी आदेशों की प्रतिलिपि जनपदीय थाना वार पुलिस को दे दी जाए ताकि पुलिस और 
व्यापारियों के बीच नोकझोंक होने के बजाय सामंजस बरकरार रहे