<no title>दिल्ली से लेकर फर्रुखाबाद तक पहुँच रही है साध समाज की मदद

दिल्ली से लेकर फर्रुखाबाद तक पहुँच रही है साध समाज की मदद
साध समाज चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित फूड वैन दिल्ली के लग भग हर क्षेत्र में पहुँचकर ज़रूरतमंद लोगो को सुबह शाम मुफ्त भोजन की सुविधा मुहैय्या करा रही है। लॉकडाउन की घोषणा के तुरन्त बाद से साध समाज ने अपनी इस सेवा को चालू कर दिया था और तब से अबतक 1 लाख से भी ज्यादा भोजन के पैकेट ज़रूरतमंद लोगो तक पहुचाये जा चुके है। साध समाज की इस पहल का कई जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया है। दिल्ली जल बोर्ड के वाईस प्रेजिडेंट, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, राजेंद्र नगर से विधायक राघव चड्ढा ने स्वयं साध समाज की फूड वैन द्वारा भोजन वितरण किया और उन्होंने ट्ववीट कर साध समाज को इस सहयोग के लिए धन्यवाद भी किया। वही गाँधी नगर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अनिल बाजपाई ने साध समाज चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे इस राहत कार्य में कई बार स्वयं शामिल होकर भोजन वितरण की व्यवस्था संभाली और संस्था को इस नेक कार्य को अंजाम देने के लिए अनेको बधाई भी दी। वही कृष्णा नगर से आम आदमी पार्टी विधायक एस के बग्गा ओखला से विधायक सही राम ने भी अपने अपने क्षेत्र में साध समाज द्वारा चलाये जा रहे भोजन वितरण की प्रक्रिया में शामिल होकर साध समाज चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया। साध समाज द्वारा चलाये जा रहा ये अभियान न सिर्फ दिल्ली तक सीमित है बल्कि उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद एव गौतम बुद्ध नगर में भी ये संस्था बढ़चढ़ कर मदद कर रही है। फर्रुखाबाद में ये संस्था घर की रसोई के माध्यम से हर रोज सैकड़ो लोगो को भोजन उपलब्ध करा रही है फ़र्रुख़ाबाद के डी एम मानवेन्द्र सिंह ऐव विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने स्वयं जाकर कई बार घर की रसोई का निरिक्षण किया। साध समाज द्वारा वितरित होने वाले भोजन की शुद्धता की चर्चा हर तरफ हो रही है भोजन करने वाले सभी ज़रूरत मंद लोग साध समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के भोजन का इंतज़ार करते है और भोजन करने के पश्चात् दुआओं का सैलाब उड़ेल देते है।