डेढ़ माह बाद बाजार खुलने से दुकनदारो के चेहरे मे रौनक लौटी
एसडीएम, सीओ ने घूम घूम कर सोशल डिस्टेंस की हकीकत देखी
कालपी (जालौन)
कालपी मे मुख्य बाजार तथा गल्ला मंडी खुल गई।कारोबार शुरू होने से दुकनदारो, आढ़तियों तथा पल्लेदारों के चेहरे खिल उठे। लॉक डाउन की वजह से डेढ़ महीने मंडी बंद होने से कारोबारियों का बजट बिगड़ गया। वहीं पल्लेदारों के सामने भी आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया। गुरुवार की सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक मंडी में खुली दुकानों में कई किसान अपने अपने ट्रैक्टरों से माल लेकर पहुंचे थे। दोपहर 11बजे जिंसों के रेट खोलें गये। जिसमें चना 4 हजार रु. कुंटल, लाही 38 सौ रु कुंटल, मटर 44 सौ रु. कुंटल के रेट में तुलाई की गई। कई दुकानों से ज्वार तथा अन्य जिंसों की गैर जनपदों के लिए लोडिंग की गई।इसी प्रकार सर्राफा बाजार, शू मंडी,खोवा मंडी,कपड़ा म़डी, सहित तमाम दुकाने 12 बजे दोपहर तक खुली रही।एसडीएम कौशल कुमार, सीओ राहुल पांडेय, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिकचंद पटेल, एस एस आई प्रवीण कुमार सिंह ने घूम घूम कर मार्केट का जायजा लिया।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳सलीम अंसारी सीनियर रिपोर्टर कालपी
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
फोटो -