<no title>चार श्रमिक एक्सप्रेस के 4800 यात्रियों को जबलपुर में कराया गया भोजन-  जबलपुर । जबलपुर स्टेशन से गुजर रही श्रमिक

चार श्रमिक एक्सप्रेस के 4800 यात्रियों को जबलपुर में कराया गया भोजन ------‐---‐---------------------------------- 
जबलपुर । जबलपुर स्टेशन से गुजर रही श्रमिक एक्सप्रेस के श्रमिकों को जबलपुर रेलवे स्टेशन पर जब गरमा गरम खाना और ठंडा पानी दिया गया तो सभी श्रमिकों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। यह नजारा आज जबलपुर स्टेशन पर एक बार नहीं बल्कि 4 बार देखने को मिला ।आज प्रातः सुबह 9:30 बजे रीवा जाने वाली श्रमिक एक्सप्रेस जब जबलपुर स्टेशन पर रुकी तो यहां जबलपुर के रेलवे स्टाफ ने उन्हें नाश्ता स्वरूप बिस्किट तथा ठंडे पानी की बोतलें देकर उनका स्वागत किया। नाश्ता पाकर श्रमिक खुश होकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। इसी तरह सूरत से इलाहाबाद जाने वाली श्रमिक एक्सप्रेस जब आज दोपहर 12:00 बजे जबलपुर स्टेशन पर रुकी तो यहां पर 12:00 सौ यात्रियों को फूड के पैकेट और पानी की बोतलें प्रदान की गई। इसी तरह सूरत से दीनदयाल उपाध्याय मुगलसराय स्टेशन जाने वाली श्रमिक एक्सप्रेस को भी यात्रियों को कटनी स्टेशन पर खाना एवं पानी उपलब्ध कराया गया। इसी तरह बनारस जाने वाली एक्सप्रेस को भी आज शाम 5:00 बजे जबलपुर स्टेशन पर रुकने पर सभी 1200 श्रमिकों को भोजन के पैकेट एवं पानी की बोतल उपलब्ध कराई गई . इस तरह आज जबलपुर में चार श्रमिक एक्सप्रेस गाडिय़ों में 4800 श्रमिकों को स्टेशन पर भोजन वितरित किया गया । उल्लेखनीय है कि श्रमिक एक्सप्रेस गाड़ियों में श्रमिकों को बड़े शहर से उनके गृह स्टेशन पर ले जाने का कार्य रेलवे द्वारा किया जा रहा है। आज के खाद्य सामग्री वितरण को देखने के लिए मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय विश्वास, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री बसंत कुमार शर्मा मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश सोनी सहित रेलवे के अधिकारी सुपरवाइजर सुरक्षा बल के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में उपस्थित थे