*बिग ब्रेकिंग न्यूज़*
*ठेकेदार के द्वारा नगर पालिका में लगे चालक सहित 35 से 40 कर्मचारी दो माह से वेतन नही मिलने से हड़ताल पर उतरे*
*पुष्कर की सफाई व्यवस्था हुई चौपट तो वही कैसे पहुंचेगा आज जरूरतमंद लोगों के पास भोजन के पैकेट*
तीर्थ नगरी पुष्कर में ठेकेदार के द्वारा नगर पालिका में लगे लगभग 22 चालक सहित अन्य कर्मचारी करीबन 2 माह से वेतन नहीं मिलने कारण आज हड़ताल पर उतर गए इन कर्मचारियों ने बताया कि हमें 2 माह से वेतन नहीं मिला और तीसरा महीना चल रहा है इस लोक डाउन के अंदर हमारे घर में खाने के लाले पड़ गए । हमारे घर की हालत खराब हो रखी है के कार्यवाहक ईओ व ठेकेदार को बार-बार कहने के बावजूद भी हमारे को दो माह से वेतन नहीं दिया गया जबकि तीसरा महीना चल रहा है इसके चलते हमारे घर में विकट समस्या हो रखी है लोक डाउन में खाने की समस्या हो रखी है वही जानकारी के अनुसार यह 35 से 40 ठेकेदार के द्वारा लगे कर्मचारी पुष्कर के अंदर लोक डाउन में कोरोना योद्धा के रूप में मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं जिसमें 22 तो चालक है जो ट्रैक्टर और डोर टू डोर कचरा संग्रहित करने के अलावा जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं आज इनके हड़ताल पर उतर जाने से सफाई व्यवस्था तो ठप हो गई तथा जरूरत मद लोगों के पास भोजन कैसे पहुंचेगा यह समस्या सामने आ गई है वहीं ठेकेदार ने बताया कि हमने कार्यवाहक ईओ पारसमल जैन से बात की तो उन्होंने बताया कि मैं मार्च का वेतन दे सकता हूं क्योंकि अभी ईओ का पद रिक्त है इसलिए मैं इनका वेतन नहीं मिलता हम हड़ताल पर रहेंगे।
*अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर*
<no title>*बिग ब्रेकिंग न्यूज़* *ठेकेदार के द्वारा नगर पालिका में लगे चालक सहित 35 से 40 कर्मचारी दो माह से वेतन नही मिलने से हड़ताल पर उतरे*