अंडरग्राउंड मैन पाइप लाइन टूटी
बाजार की सड़क में जलभराव, आपूर्ति हुईं प्रभावित
कालपी (जालौन)
बीती रात अज्ञात वाहन से कालपी नगर के मुख्य बाजार नगरपालिका टरननगंज चौराहे में भूमिगत पाइप लाइन टूट गई।फलस्वरूप बाजार में जलभराव के साथ ही आपूर्ति व्यवस्था गड़बड़ा गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली घर रोड सब्जी मंडी में स्थापित नलकूप से टरननगंज बाजार, राजेपुरा तथा नई बस्ती की मेन लाइनों से पानी की सप्लाई होती है। मध्य रात को बाजार स्थित नगर पालिका तिराहा में अंडर ग्राउंड पाइप लाइन टूटने से बाजार की सड़कें पानी से बजबजा उठी तथा आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो गई। जल संस्थान के अवर अभियंता सभापति यादव बताया कि 2 दिन पहले बनखंडी देवी मंदिर रोड के फूंके मोटर को बदलने तथा टूटी मैन पाइप लाइन को सुधारने का काम चल रहा है।बताते हैं कि कई दशक पुरानी लाइन होने की बजह से पाइपलाइन टूटने के मामले अधिक आ रहे हैं।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳सलीम अंसारी सीनियर रिपोर्टर/ वरिष्ठ उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन कालपी
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 फोटो -