> ठेका ठेकेदारों ने जबरन लगवाई बाजार।सब्जी दुकानदारों से वसूले गए

बिठूर में  भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष के बेटे की गुंडई बिठूर बाजार  का है  ठेका ठेकेदारों ने जबरन लगवाई बाजार।सब्जी दुकानदारों से वसूले गए 10 ₹20 की जगह ₹100 ₹70 व 50रुपए। ठेकेदारों की गुंडई  एवं पुलिस की लापरवाही से टूटा लाक डाउन।बाजार में उमड़ी भीड़।टूटा सोशल डिस्टेंस । कवरेज करने गए पत्रकार कल्लू मिश्रा के साथ भाजपा नेता के बेटे पवन ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर की मारपीट।पुलिस ने ही उल्टा पत्रकार को जेल भेजने की धमकी देकर थाने में बैठाया और कहा की या मेरा क्षेत्र है और मेरे खिलाफ ही खबर लगाते हो कई बार मना भी किया फिर भी नहीं मानते हो