युवा कोटेदार फांसी में लगने हुई मौत
एसडीएम कौशल कुमार तथा सीओ राहुल पांडेय मृतक के परिजनों से मिले
कालपी (जालौन)
रविवार की दोपहर को अज्ञात कारणों के चलते समीपवर्ती ग्राम रामपुर में युवा कोटेदार ने फांसी लगाने से मौत हो गई। कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रामपुर निवासी रणधीर सिंह पुत्र श्याम सुंदर (30 वर्ष) पिछले तीन-चार वर्षो से सरकारी उचित दर की दुकान चला रहा था। बताते हैं कि काफी दिनों से वह परेशान रहता था। रविवार की दोपहर करीब 1 बजे घर के अंदर कमरे में फांसी झूल गया। घरवालों जैसे ही खबर लगी तो कोहराम मच गया। आनन-फ़ानन में रणधीर सिंह को सीएचसी में कार्यवाहक चिकित्साधीक्षक ने उसे मृत घोषित कर दिया तथा सूचना पुलिस को भेज दी गई है। जिसके बाद पुलिस कार्यवाही करने में जुट गई।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳सलीम अंसारी सीनियर रिपोर्टर कालपी
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳