<no title>*विहिप के नगर अध्यक्ष के आवास पर एस डी एम ने वितरित की सामग्री*

👍👍👍👍👍
*विहिप के नगर अध्यक्ष के आवास पर एस डी एम ने वितरित की सामग्री*
👍👍👍👍👍
*जनता रसोई के माध्यम से बांटी गई सामग्री*
👍👍👍👍👍
*कोंच(जालौन)* इस कोरोना जैसे वायरस को लेकर चल रहे लॉक डाउन के समय राष्ट्रीय स्वयं सेवक के द्वारा गरीब लोगो को समय से भोजन भिजवाने के लिये तेजी से काम करने में आगे जनता रसोई के माध्यम से रविवार को विहिप के नगर अध्यक्ष साकेत शांड्रिल के मालवीय नगर स्थित आवास पर करीबन आधा सैकड़ा भर गरीब परिवार से जुड़े पात्र लोगो को उनके खाने पीने के लिये राशन सामग्री की किट का वितरण उपजिलाधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने अपने कर कमलों से किया इस दौरान एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ने कहा यह संकट की घड़ी में यह कार्य वास्तव में सराहनीय है इस अवसर पर इस नेक कार्यक्रम के आयोजक विहिप अध्यक्ष साकेत शंड्रिल ने कहा कि इस इस बिपदा के समय मेरा मन गरीब लोगों के लिये मदद करने का था उन्होंने कहा कि इस समय जितनी जिस पर मदद हो जाये करनी चाहिये इस अवसर पर संघ के जिला कार्यवाह अनिल जी संघ के नगर संचालक नरोत्तमदास स्वर्णकार सम्पर्क प्रमुख विपिन निरजंन नगर कार्यवाह पवन झा लला गुप्ता सुशील दूरवार मिरकु अनिरुद्ध मिश्रा अवधेश पटेल अर्पित बाजपेयी नामित सभासद नरेश वर्मा नरेश कुशवाहा सुमित रिछारिया दिनेश नामदेव सोनू तिवारी मधुर गर्ग सागर बोहरे मनीष नगरिया सन्तोष सोनी आशुतोष रावत सहित कई संघ और विहिप से जुड़े के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
👍लालसिंह यादव
👍जितेन्द्र कुशवाहा
👍सन्तोष सोनी
👍पवन राठौर
👍सन्तोष निरंजन
👍मंयक अग्रवाल