<no title>विदेशियों यात्रियों को भारत में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान करने का फैसला गलत साबित हुआ

 


*विदेशियों यात्रियों को भारत में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान करने का फैसला गलत साबित हुआ*


*विदेशों से यात्रियों को भारत लाया जा सकता है लेकिन भारत देश वासीयों को अपने घरों पर नहीं जानेे देंगे आखिर क्यों*


*माननीय मोदी जी की सरकार हर मोर्चे पर फैल साबित हो रहा है*


केवल सरकार जिम्मेदार है 
क्योंकि सरकार ने एलान किया था जो जहाँ है वहीं पर रुक जाएँ 
मरकज निजामुद्दीन में लोग रुके रहे सरकार के आदेश का पालन किये लेकिन अब सरकार कह रही है मरकज में लोग क्यों रुके हुए थे ये सरासर गलत है जब मरकज वालों ने उन्हें भेजने के लिए गाड़ी पास माँगे तो गाड़ी पास क्यों नहीं दिया गया गलती सरकार की साफ दिखाई दे रहा है 
कोरोना वायरस महामारी जैसी बीमारी को जानबूझकर फैला रहा है सरकार हर मोर्चे पर फैल होचुका है 20 मार्च तक कोई मन्दिर कोई मस्जिद कोई मरकज बन्द नहीं था लेकिन निजामुद्दीन मर्कज पर एकेला इल्जाम नहीं लगाना चाहिए देश हित में मीडिया नेता गीरी क्यों कर रहा है
सरकार की नाकामियों को छुपाने की कोशिश कर रहा है 
जब सरकार को पहले ही मालूम था तो विदेशों से आने वाले यात्रियों को भारत में आने की अनुमति प्रदान क्योंकि ये सरकार का खरीदा हुआ मीडिया है सरकार और मीडिया ने मिलकर भारत भारतीय जनता को बर्बाद कर दिया है 
सभी सम्मानित जनता एकता भाईचारे का प्रतीक बनकर एक दूसरे का सहयोग करें कोरोना वायरस महामारी जैसी राक्षस रुपी बीमारी का मुकाबला अपने घरों पर ही रह कर किया जा सकता है  
सबाल करता
चौधरी चन्द्रपाल सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष आदर्श मानव सेवा फाउंडेशन