*प्रेस विज्ञप्ति* *दिनांक 03/04/2020*
*थाना कोलगवां जिला सतना (मध्य प्रदेश)*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु सभी धर्मों के धर्मगुरुओं की बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में थाना प्रभारी कोलगवां द्वारा सभी धर्मों के धर्मगुरुओं की पृथक पृथक मीटिंग उनके धर्मस्थलों में जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुये ली गई।मीटिंग में प्रमुख बिंदु लाकडाउन की अवधि में आगामी त्यौहारों पर किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन,जुलुश एवं भीड़ एकत्र ना करते हुये शांतिपूर्वक घरों के अंदर रहकर त्यौहार मनाने की अपील की एवं दिनाँक 8 अप्रैल को हनुमान जयंती और शब -ए-बारात को घर के अंदर रहकर मानाने की अपील तथा कोरोना सेम्पल टेस्ट कराने के महत्व से अवगत कराया गया, जनता को भी लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करने की समझाइश देने हेतु बताया गया । पृथक पृथक ली गयी बैठकों में थाना प्रभारी कोलगवां मोहित सक्सेना, उप0निरी0डी0आर0शर्मा0, शिख समुदाय कलगीघर चाणक्यपुरी कालोनी के धर्म गुरु कमरजीत सिंह,दयालदास चौक सिंधी कैंप के धर्म गुरु महंत स्वामी पुरुषोत्तम दास जी,सिंधी कैंप वार्ड क्र0 दस के धर्म गुरु अमिताभ जिज्ञासी,हिन्दू धर्म शिव मंदिर बांधवगढ़ कालोनी के पुजारी राजेन्द्र शर्मा,मुस्लिम समुदाय जवान सिंह कालोनी के मौलाना मोह0 नईम,कब्रिस्तान टिकुरिया टोला के मौलाना खालिद हुसैन, हजरत इनायत शाह रहमतुल्ला कृपालपुर के मौलान मोह0 सुल्तान एवं माधवगढ़ मस्जिद के मौलाना हाफिज सरदार खान मौजूद रहे।