<no title>टी शैल आज दिनांक 1/4/20 को समय 6 बज कर 49मिन्ट पर सेक्टर 16 नोएडा की झुग्गी झोपड़ी में गुड्डू पुत्र मोहम्मद जहांगीर के घर की छत पर मुस्लिम समुदाय के लोग काफी लोग नवाज पढ़ रहे

सेवा में
 श्री मान विकास अवाना जी
प्रभारी सहारनपुर विभाग
आई टी शैल
आज दिनांक 1/4/20 को समय 6 बज कर 49मिन्ट पर सेक्टर 16 नोएडा की
झुग्गी झोपड़ी में गुड्डू पुत्र मोहम्मद जहांगीर के घर की छत पर मुस्लिम समुदाय के लोग काफी लोग नवाज पढ़ रहे थे जिसकी अजयपाल पुत्र ईशा चरन निवासी सेक्टर 16 झुग्गी झोपड़ी ने बिडियो बना ली एवं फोटो खींच ली कयो कि इस समय देश कोरोना जैसी महामारी से जुज रहा है जिसमें भारत में लांक डाउन है जिसमें किसी को भी एक स्थान पर ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते है सभी को घरो में रहने की अपील सरकार द्वारा की गई है ज्यादा लोगों के एक साथ नवाज पढ़ने की बिडियो समाजिक लोगों को भेज दिया गया जिस समाजिक लोगों के द्वारा इस घटनाक्रम की जानकारी पुलिस प्रशासन को दे दी गई जिस पर कार्य वाही करते हुए थाना सेक्टर 20 नोएडा की पुलिस सेक्टर 16 नोएडा की झुग्गी झोपड़ी में मुवाना करने आई तो हिन्दू युवा वाहिनी के सेक्टर 20 नोएडा के मण्डल अध्यक्ष अवधेश कुमार कुशवाहा ने पुलिस से वार्ता की तो पुलिस ने अवधेश कुमार कुशवाहा के साथ अभद्रता की अभद्रता करने वाले थाना सेक्टर 20 नोएडा के प्रभारी अरूण थे उन्होंने काफी गाली गलौज की तथा जिस व्यक्ति ने नवाज पढ़ने वालों की फोटो खींची तथा बिडियो बनायी व मण्डल अध्यक्ष अवधेश कुमार कुशवाहा के पीछे पुलिस मारने के लिए लठ ले कर पीछे भागी किसी तरह भागकर दोनों ने पुलिस से अपनी जान बचाई तथा धमकी दी है कि अगर नवाज पढ़ने वालों की शिकायत की तो तुम्हें ही उठा कर ले जायेंगे और जेल भेज देंगे इस तरह पुलिस प्रशासन गलत करने वालो का साथ दे रही है तथा सच्चाई उजागर करने वाले व जन हित में कार्य करने वालो को दबा रही है जो कि सरासर ग़लत है पुलिस के ऐसे व्यवहार के विरुद्ध कार्य वाही होनी अतिआवश्यक है
अतः आप से अनुरोध है कि सेक्टर 16 नोएडा की झुग्गी झोपड़ी में अवैध तरीके से नवाज अपने घर की छत पर पढ़वाने वाले गुड्डू पुत्र मोहम्मद जहांगीर के विरुद्ध व थाना प्रभारी सेक्टर 20 नोएडा के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की कृपया करे। आप की अति कृपया होगी।
           भवदीय
अवधेश कुमार कुशवाहा मण्डल अध्यक्ष सेक्टर 20 नोएडा हिन्दू युवा वाहिनी 
दिनांक 1/4/20