<no title>*स्लग-प्रदेश सरकार के आदेशों को ताख में रखकर घटतौली तौल वा पैसे लेने से पीछे नहीं हट रहे है। कोटेदार

 


स्क्रिप्ट बहराइच उत्तर प्रदेश


रिपोर्ट रमेश कुमार विश्वकर्मा/सुषुमा विश्वकर्मा
मो.9455231155/9125876335


*स्लग-प्रदेश सरकार के आदेशों को ताख में रखकर घटतौली तौल वा पैसे लेने से पीछे नहीं हट रहे है। कोटेदार*


*एंकर-उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना जैसी बिमारी को देखते हुए लाकडाऊन का ऐलान 21दिन के लिए करते हुए गरीब  अन्त्योदय कार्ड जाब कार्ड धारकों को निशुक 35किलो खाद्यान्न देने का आदेश जारी किया जिससे गरीबो को काफी राहत मिली  1 अप्रैल से खद्यान वितरण किया गया वहीं।बिकास खण्ड चित्तौरा के आशर्फा ग्राम के पसौरा में गरीबों को रामगोपाल कोटेदार द्वारा नि:शुल्क नही मिला राशन* 


 जहां लाक डाउन के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबों को फ्री में राशन देने की बात कही थी,,,


  वही उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में ब्लाक चितौरा के ग्राम सभा  पसौरा के कोटेदार रामगोपाल यादव ने गरीबों को  अंतोदय कार्ड पर  90से 100 रुपए तक  लेकर राशन का वितरण किया  और अन्य  कार्ड पर एक यूनिट पर 5 किलो देने के बजाय चार किलो ही राशन  दिया|


  उनमें से कुछ लोगों को तुम्हारा कार्ड कैंसिल हो गया  यह  कह कर कोटेदार  ने बिना राशन दिए ही घर वापस  कर दिया|


 जब हमारी टीम  ग्राम सर्वे करने के लिए निकली तो पसौरा ग्राम के ग्रामीणों ने अपनी परेशानी  बताई की किसी के पास खेत भी नही है ना काम ना ही राशन कार्ड हमारे बच्चे भूखे रहेगें हम लोग बिमारी से तो बाद में मरेगें भूख से पहले मरेगें आपको बता की ए कोई एक गावं की पहली बात नही है जनपद बहराइच के सभी गावं वा शहर की है। अब परेशानी के समय जिला प्रशासन इन गरीबों के लिये किया करता है और ग्रामवासी ने उत्तर प्रदेश सरकार से अपनी परेशानी दूर करने  की अपील