<no title>सिसोलर में डीएम ने सेल्टर होम की व्यवस्था देखी। मौदहा विकास खंड के चौबीसी क्षेत्र के पहुंचे

 


सिसोलर में डीएम ने सेल्टर होम की व्यवस्था देखी। मौदहा विकास खंड के चौबीसी क्षेत्र के पहुंचे डीएम व एसपी ने यहां के  गांव  सिसोलर तथा टोलामाफ  में बनाये गये सेल्टर होम का निरीक्षण किया है। वहीं मौके पर मौजूद सिसोलर प्रधान से उन्होंने गांव के सेल्टर होम की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली है साथ ही आइसोलेट के लिए रखे गए युवाओं से इस कार्य में शासन का सहयोग करते हुए समाज को महामारी से बचाने अपील की है।


बताते चलें कि विश्व व्यापी कोरोना महामारी के लगातार फैल रहे संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने शहरों, कस्बों के साथ ही गांव गांव में सेल्टर होम  बनाये हैंं जहाँ बाहरी शहरों से आने वाले मजदूरों को आइसोलेट किया जा रहा है।हलांकि इस अभी भी बाहर से आये तमाम लोग इसे गंभीरता से  नहीं ले रहे है तथा समाज के लिए सिर दर्द बने हुए हैं।इन सब के बावजूद प्रशासन के आला अधिकारी इस अभियान में कोरकसर नहीं रखना चाहते हैं।और  लगातार सेल्टर होम्स मे पहुंच यहाँ  लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।इसी के चलते जिला अधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने आज चौबीसी क्षेत्र का दौरा किया है जहाँ उन्होंने टोलामाफ गांव के प्राइमरी स्कूल में बने सेल्टर होम को देखा तथा यहाँ मौजूद लोगों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की इस दौरान जिला अधिकारी ने गांव की राशन की दुकान में राशन वितरण भी देखा है।इसके बाद उन्होंने बड़ी आबादी वाले गांव  सिसोलर के जीजीआईसी में बने सेल्टर होम का  निरीक्षण किया है। इन गांवों के अलावा अधिकारियों ने मौदहा क्षेत्र के गांव कम्हरिया सहित अन्य गांवों में बने सेल्टर होम का निरीक्षण कर यहाँ की व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशानिर्देश दिये हैं।अधिकारियों  का कहना था कि आइसोलेट होने से इस गंभीर बीमारी का खतरा टल जाता है इस लिए जो भी लोग बाहरी शहरों से आये हैं उनको हर कीमत में आइसोलेट किया जायेगा।और सेल्टर होम में रुके लोगों के खाने पीने की सभी व्यवस्थाएं की जायेंगी।