<no title>सिंगोडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 32 लोगों का सैंपल गया जांच के लिए...सिंगोडी कोरोन टाइन सेंटर में पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने पर सभी का किया गया कोरोन टाईन....लिया गया सैंपल 

 


सिंगोडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 32 लोगों का सैंपल गया जांच के लिए...सिंगोडी कोरोन टाइन सेंटर में पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने पर सभी का किया गया कोरोन टाईन....लिया गया सैंपल 


छिदवाडा:-कोरोना जैसे संक्रमक महामारी बीमारी के चलते सारे देश में लोगो की भयावह स्तिथि  देखते ही बन रही है तो वहीं मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया था जिसमें से एक को रोना मरीज की मौत हो गई एवं एक का ईलाज जारी है इसी के चलते पॉजिटिव कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले 32 लोगों को सिंगोडी के शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरनोटाइन सेंटर में उनके स्वास्थ्य की देख रेख हेतु रखा गया है।शासन प्रशासन को भी  जैसे ही जिले में कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी लगी तो तत्काल ही जिले में जिला प्रशासन द्वारा सतर्कता बरतते हुए कोरोना मरीज के संपर्क में आए सभी संपर्कों  को सिंगोडी सरकारी अस्पताल में कोरेंटिन किया गया जिसमें जिन 32 लोगों को सिंगोड़ी सरकारी अस्पताल लाया गया था।उन सभी का आज डॉक्टरो की उपस्तिथि में जिले की टेक्निशियन टीम के द्वारा सैंपल लेकर उसे जबलपुर मेडिकल भेजा गया है।आज पांचवे दिन इनका चेकअप कर इनका सैंपल लिया गया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप मोजेश ने बताया कि नोबेल कोरोनावायरस कोविड 19 की रोकथाम के लिए छिंदवाड़ा जिले में एहतियात के तौर पर सारी व्यवस्थाएं की गई है जिसके तहत टोटल कोरोनटाइन सेंटर वार्ड 130 है एवं टोटल आइसोलेशन वार्ड 120 है  कुल को रोना के सैंपल 67 पहुंचाए गए हैं 23 नेगेटिव है एवं जिले में अभी तक 2 केस पॉजिटिव है।जिसमें से एक की मौत हो चुकी है और एक का ईलाज जारी है।इस प्रकार उक्त कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में जितने भी लोग आए हुए थे उन सभी का सर्वे किया गया है।वहीं आशा कार्यकर्ता के द्वारा घरों घर जाकर सर्वे किया जा रहा है साथ ही सभी को अपने अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए संपर्क किया जा रहा है एवं दवाइयों का वितरण भी किया जा रहा है।इस प्रकार जिला प्रशासन ने सभी को इस महामारी बीमारी से बचने के लिए अपने अपने घरों पर ही रहने घर से बाहर न निकलने लाक डाउन का पालन करने आदि की अपील की है।इस प्रकार सिंगोडी अस्पताल से आज 32 लोगों का सैंपल जांच हेतु पहुंचाया गया है डॉक्टरों के अनुसार वर्तमान में उनकी स्थिति स्वस्थ है।बाकी रिपोर्ट आने पर स्तिथि साफ हो पाएगी।इस अवसर पर आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप मोजेश,डी एच ओ छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा बीएमओ अर्चना कैथवास, आयुष चिकित्सक सुवर्णा सूर्यवंशी सहित छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा की स्वास्थ्य टीम सहित पैरामेडिकल स्टाफ की नर्स उपस्थित रहीं ।