श्रीनाथजी सेवा संस्थान की टीम द्वारा आज कुल 12 परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाई गई । सुबह परिवारों को चिंहित कर शाम को सामग्री पहुंचाई । एक परिवार की महिला मजदूर (विलासपुर की )तो ऐसा था कि सुबह से परेशान था और शाम 5 बजे श्रीनाथजी के कार्यालय पर पहुंची । और 6 बजे टीम उसको राशन देने पहुंची । श्रीनाथजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल ने कहा कि थानाध्यक्ष अरविंद सिंह जी संस्थान के इस कार्य में पूरा सहयोग कर रहे हैं । एवं आगे ये सेवा चलती रहेगी । सामग्री में आटा , चावल,दाल,तेल, चीनी,चाय,सावुन,सर्फ,वेसन ,मसाले ,नमक, सैंपू आदि थी । श्रीनाथजी की कृपा से कोई भूखा नहीं सोएगा । चंदौरा रोड , नयावांस रोड , राजाखेड़ा रोड ,नगला भिक्की रोड , मैन बाजार में परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाई ।कुल तीन दिन में 30 परिवारों को सामग्री पहुंचाई जा चुकी है । जयकिशन वर्मा, विनोद जादौन , सुभाष शर्मा , पवन अग्रवाल ,राजू टाइगर , मोती गुप्ता , रामभजन कुशवाह , अमरीश दुवे,उमेश गुप्ता ,मुकेश खरे , संजय जैन आदि साथ रहे ।
<no title>श्रीनाथजी सेवा संस्थान की टीम द्वारा आज कुल 12 परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाई गई