<no title>शिक्षाविद अखिल जैतली ने निरीह पशुओं की भूख मिटाने की चलाई मुहिम 

 


शिक्षाविद अखिल जैतली ने निरीह पशुओं की भूख मिटाने की चलाई मुहिम 


घूम-घूमकर कुत्तों तथा बंदरो को करा रहे भोजन 


कालपी (जालौन) पशुओं, बंदरो तथा कुत्तों की भूख मिटाने के लिए शिक्षाविद अखिल जैतली द्वारा घूम-घूमकर भोजन कराने की मुहिम चलाई जा रही हैं। 


उल्लेखनीय हो कि राष्ट्र व्यापी 21 द्विवसीय लॉक डाउन की वजह से  ट्रेन, बसे तथा गाड़िया बन्द है। बाजारो तथा सड़को में भी सन्नाटा पसरा रहता है। इस वजह से कुत्ते, बन्दर तथा निरीह पशु भूख-प्यास से बिलखते रहते है। इसी को मद्देनजर रखकर दयानन्द बाल विद्या मंदिर कालपी के पूर्व प्रबंधक अखिल जैतली के द्वारा ब्रेड, बिस्कुट तथा रोटियां आदि खाद्य वस्तु पशुओं के सामने परोसकर खिलाई जा रही हैं। रेलवे स्टेशन, तहसील परिसर, टरननगंज बाजार आदि इलाकों में घूम-घूमकर पशुओं का पेट भराया जा रहा है। अखिल जैतली ने बताया कि कोरोना वायरस से पूरा देश जंग कर रहा है। लॉक डाउन में बन्द चल रहा है। भूख से पशु बिल बिलाने न लगे इएलिये खाना परोसा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर भूख से कुत्ते बंदर आदि बीमार या पागल हो गये। इसलिए उन्होंने पशुओं से प्रेम के लिए लोगों को जागरूक रहने का आव्हान किया।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳सलीम अंसारी सीनियर रिपोर्टर कालपी
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳