सीटू कार्यकर्ताओं ने गरीब असहाय लोगों को कई मजदूर बस्तियों में राशन व खाने का किया वितरण-गंगेश्वर दत्त शर्मा
नोएडा, गौतम बुध नगर में कोरोना वायरस की महामारी के कारण घोषित लॉक डाउन के चलते बड़े पैमाने पर रोज कमा कर खाने वाले गरीब प्रवासी मजदूर, बेसहारा, विकलांग आदि भुखमरी के शिकार हो रहे हैं सी. आई. टी. यू. जिला गौतम बुध नगर कमेटी यथा संभव राहत पहुंचाने की कोशिश कर रही है इसी क्रम में बुधवार 01 अप्रैल 2020 को सीटू जिला कमेटी के कार्यालय नियर ए -2 सेक्टर 8 नोएडा पर सीटू नेता भीखू प्रसाद, विजय गुप्ता, कपिल पासवान, जगलाल के नेतृत्व में झुग्गी बस्ती के गरीब असहाय मजदूरों को राशन का वितरण किया गया और इसी तरह सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामसागर, विनोद कुमार, राजकरण, रामस्वारथ, ओमबीर शर्मा, प्रदीप कुमार चंदेला नेतृत्व में नेतृत्व में कई मज़दूर बस्तियों में सीटू कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह राशन वितरित कर गरीब मजदूरों को राहत देने का कार्य किया।
सीटू जिला कमेटी ने जनपद के सक्षम नागरिकों संगठनों और संस्थानों के प्रबंधको आदि से सहयोग करने की अपील किया था जिस पर आज न्यू हॉस्पिटल सेक्टर 50 नोएडा के निर्देशक डॉ राकेश मल्होत्रा ने गरीब लोगों को भोजन करवाने के लिए सीटू कार्यकर्ताओं को 500 व्यक्तियों का खाने का पैकेट बनवा कर दिया जिसका सीटू कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 49 व 93 नोएडा की कई मजदूर बस्तियों में वितरण किया।
सीटू जिला कमेटी ने सहयोग के लिए न्यू हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ राकेश का आभार व्यक्त किया और इसी तरह सक्षम लोगों संस्थाओं से मदद करने की अपील किया। साथ ही मजदूर संगठन सीटू ने जिला प्रशासन प्राधिकरण के अधिकारियों से अपील किया की एक समग्र योजना बनाकर जनपद के मजदूरों के परिवारों को राशन देने की व्यवस्था की जाए ताकि कोई भूखा ना रहे हैं क्योंकि ज्यो- ज्यो लॉक डाउन की अवधि बढ़ेगी वैसे-वैसे प्रभावित लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी इस दिशा में पहले से ही तैयारी करने की जरूरत है।
रामसागर
महासचिव
सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर
9899847783