*सरकार ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को एक हजार रुपये देगी*
वाराणसी। लॉकडाउन के मद्देनजर सरकार दिन रात मेहनत करने वालों को एक हजार रुपये देने की तैयारी कर रही है। इसी क्रम में सरकार टेंपो, ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के खातों में पैसा भेजेगी। इसके लिए नगर निगम ने वाराणसी में संभागीय परिवहन विभाग से संबंधित ड्राइवरों का विवरण मांगा है। इसके लिए फॉर्म जारी कर दिया गया है। इसे संबंधित चालक द्वारा भरा जाएगा। ऑटो-टेम्पो और ई-रिक्शा चालकों के संघ के बीच आरटीओ कार्यालय से संबंधित ड्राइवरों का विवरण एकत्र करने के लिए सहयोग लिया जा रहा है।
एआरटीओ प्रवर्तन अरुण कुमार राय ने कहा कि चूंकि उनके कार्यालय में टेंपो, ऑटो या ई-रिक्शा का पंजीकरण उनके मालिकों के नाम पर है, इसलिए वे ड्राइवर नहीं हैं। वे रोजाना ऑटो किराए पर चलाते हैं। ऐसी स्थिति में केवल पात्र ड्राइवरों को वित्तीय सहायता मिले इसके लिए यूनियन नेताओं के नंबर जारी की गई है। इससे ड्राइवर उनसे संपर्क कर सकते हैं और फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। आर्थिक मदद का लाभ ले सकते हैं। करीब चार हजार ऑटो शहर में हैं।
एआरटीओ ने कहा कि वाराणसी ई-रिक्शा कल्याण समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव 8303024831 और 7880397863 और ऑटो रिक्शा चालक संघ वाराणसी के अध्यक्ष दीनानाथ सिंह दीनू 9454676744 से ड्राइवर संपर्क कर सकते हैं। संबंधित यूनियन नेताओं से कहा गया है कि संबंधित ड्राइवरों से विवरण लेकर उन्हें वित्तीय राहत प्रदान करने में मदद करें।
फॉर्म में ये जानकारी देना अतिआवश्यक हैं
नाम, बैंक खाता नंबर, बैंक का नाम, शाखा, आईएफएससी कोड, स्थाई और अस्थाई पता।
व्हाट्सअप्प के माध्यम से भरवाएं फॉर्म
एआरटीओ ने कहा कि चालकों की जानकारी लेने तथा फॉर्म भरवाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के उपाय करना जरूरी है। इसके लिए बेहतर होगा कि चालक घर से ही यूनियन नेताओं से फोन पर संपर्क करें। फॉर्म भरवाने के लिए उन्हें एक-एक कर बुलाएंगे। इसमें विभागीय टीम भी लगाई गई हैं।
किसी भी असुविधा या जानकारी के लिए इन नंबरों 9792871943 और 7376162223 पर संपर्क किया जा सकता है। ई-रिक्शा व ऑटो ड्राइवर के अतिरिक्त रेहड़ी व पटरी दुकानदार, वेंडर, पैडल रिक्शा चालक, तांगा और ट्रॉली चालक, दिहाड़ी मजदूर, पल्लेदार आदि इनलोगो को भी मदद मुहैया कराई जाएगी