"साईं एंक्लेव कॉलोनी सेवादल की टीम द्वारा बेसहारा मजदूरों तक पहुंचाई जा रही है राहत सामग्री"
"""""""""""""""" मूल मंत्र नर सेवा नारायण सेवा""""""""""" """""""""""""""""""
ग्रेटर नोएडा ,कोविड-19 लॉक डाउन से प्रभावित हुए गरीब मजदूरों को राहत पहुंचाने के लिए साईं सेवादल चिपयाना बुजुर्ग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज 19 अप्रैल 2020 को भी सेवादल के कार्यकर्ताओं ने मजदूर बस्तियों में जरूरतमंद लोगों को सेवादल समिति की ओर से राशन की किट देकर कुछ राहत देने का प्रयास किया गया गौरतलब है कि सेवा दल के समस्त कार्यकर्ता लॉक डाउन के बाद से ही लगातार गरीब मजदूरों की मदद कर रहे हैं और सेवादल टीम के अध्यक्ष बसंत ठाकुर ने कहा है कि उनके कार्यकर्ता इसी तरह गरीब लोगों तक मदद पहुंचाने का कार्य करते रहेंगे और अपनी समस्त टीम अमित जाट ,संजय यादव, प्रमोद चौधरी, रवि शंकर शर्मा, प्रवीण ठाकुर मीडिया प्रभारी ,नीरज जाट,पवन गुर्जर आदि का आभार प्रकट कियाl
<no title>"साईं एंक्लेव कॉलोनी सेवादल की टीम द्वारा बेसहारा मजदूरों तक पहुंचाई जा रही है राहत सामग्री"