<no title>*सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कोंच आकर मास्क वितरित किये*

👍👍👍👍👍
*सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कोंच आकर मास्क वितरित किये*
👍👍👍👍👍
*कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिये लोग बचाव करे-गौरी शंकर वर्मा*
👍👍👍👍👍
*कोंच(जालौन)* मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के उरई जालौन विधान सभा से विधायक गौरी शंकर वर्मा ने आज गांधी नगर में स्थित हिन्दू वादी नेता सुशील दूरबार उर्फ मिरकु महाराज के आवास पर आकर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ व पार्टी से जुड़े लोगों के बीच कोरोना जैसी महामारी को लेकर उनके बचाब के लिये सभी को मास्क वितरित किये और संघ द्वारा वाहर से आने वाले गरीब पर देशियों के लिये किये जा रहे भोजन व्यब स्था को भी देखा और मदद करने वाले संघ की खूब तारीफ की इस दौरान सदर विधायक गोरी शंकर वर्मा ने कहा कि इस कोरोना जैसे घातक वायरस के आम आदमी बुरी तरह से परेशान है सभी को इस वायरस से बचना है उन्होंने कहा कि यह वायरस चीन देश से आया है जिससे यह वायरस पूरे देश मे संक्रमित होकर फेल रहा हैं इस कोरोना वायरस से अचानक बुखार आता है खांसी और सांस लेने में भारी परेशानी होने लगती है इस वायरस के बचाब करना है खांसी और छींक ते समय अपने मास्क या रुमाल जरूर रखे किसी से वार्तालाप करते समय एक मीटर या उससे अधिक की दूरी बनाए रखे अपने हाथों की बार बार साबुन या सेनेटाइजर से सफाई करें उन्होंने कहा कि इस वायरस से बचने के लिये भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से परहेज रखे सरकार जहाँ वायरस की रोकथाम और बचाव के उपाय कर रही है उन्होंने कहा कि नगर में सेनेटाइ जेशन करवा जा रहा है फिर भी लोगो को इस भयंकर वायरस से बचना है साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के लॉक डाउन का सभी पालन करे और अपने अपने घरों में ही रहे कोई भी नियम का उल्लंघन न करे उन्होंने खाना बना रहे लोगो को भी मास्क वितरण किये इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता केशरीमल तरसोलिया पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील कांत तिवारी संघ के नगर कार्यवाह पवन झा दीपक मिश्रा अरुण मिश्रा एडबोकेट सुशील दूरवार मिरकु महाराज सहित कई लोग मौजूद रहे 
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
👍लालसिंह यादव
👍जितेन्द्र कुशवाहा
👍सन्तोष सोनी
👍पवन राठौर
👍सन्तोष निरंजन
👍मंयक अग्रवाल