सभी मनुष्य अपने स्वयं के दोष की वजह से दु:खी होते हैं- सुशील जैन
मोदी नगर 07 अप्रैल (चमकता युग) गत दिवस स्थानीय योगेन्द्र पार्क स्थित प्रमुख समाजसेवी सुशील जैन के निवास स्थान पर भगवान महावीर जयंती बड़े ही धूमधाम मनाई गई ।इस पर सुशील जैन ने कहा कि सभी मनुष्य अपने स्वयं के दोष की वजह से दु:खी होते हैं और वे अपने खुद की गलती को सुधार कर प्रसन्न हो सकते हैं ,उन्होंने कहा कि आत्मा अकेले आती है और अकेले ही आत्मा चली जाती है, न ही कोई उसका साथ देता है और न ही उसका मित्र बनता है ।
श्री जैन ने कहा कि महावीर स्वामी का जन्म 599 ई स वी पूर्व बिहार में लिच्छिवी वंश के महाराजा सिद्धार्थ और महारानी त्रिशला के घर तीर्थंकर महावीर का जन्म हुआ था उन्होंने कहा कि महावीर स्वामी के दिखाये मार्ग पर चलने वाले जैन कहलाते है ।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी महिपाल सिंह एवं थाना प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुण्डीर ने उपस्थित लोगों की बैठक लेकर कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों के संदर्भ में जानकारी दी और कोरोना वायरस से निपटने के लिए सबको घर में रहने की अपील की ।<br>
इस मौके पर कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों के चलते व्यक्ति की दूरी का विशेष ध्यान रखा गया । महावीर स्वामी जयंती पर जरूरत बंदो को मोहल्लों में पहुँच कर भोजन कराया गया ।
इस अवसर पर राजकुमार गुप्ता एडवोकेट, वकील चंद गर्ग, अरविंद गर्ग, अमित जैन, राकेश जिन्दल ,आशीष शर्मा ,प्यार चन्द, संजीव बत्रा, प्रवीन गर्ग सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।
सुरेश शर्मा,संपादक ,चमकता युग ,मोदी नगर ,गाजियाबाद
<no title>सभी मनुष्य अपने स्वयं के दोष की वजह से दु:खी होते