*सहारनपुर ख़बर.......*
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस के प्रभावी नियंत्रण हेतु जनपद के मौलवी एवं मौलाना के अलावा सामाजिक संगठनों के साथ बैठक आहूत की गयी।
*जिलाधिकारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी जनपदवासी कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु अपना सक्रिय सहयोग दें। कोई व्यक्ति बाहर से आया है तो उसे छुपाये नहीं। आप लोग बाहर से आने वाले व्यक्तियों के बारे में बतायें। आपके विरूद्ध किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जायेगी। इसको सुरक्षा समझें उन्होंने कहा कि वेशक थोडी असुविधा हो रही है लेकिन जीवन से बडा कोई सुख नहीं। बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना जरूर दें ताकि जिला प्रशासन उस पर कडी निगाह रखकर समुचित कार्यवाही कर सकें।*
जिलाधिकारी ने कहा कि ईश्वर की कृपा है कि एक भी केस सहारनपुर में नहीं है। उन्होंने कहा कि छिपने-छिपाने का सिस्टम ठीक नहीं है। मुस्लिम समुदाय सामूहिक रूप से नमाज न पढे।
डाक्टर व पुलिस के प्रति असम्मानजनक व्यवहार न करें। लाकडाउन का पूर्णतया पालन करें। जान या जीवन से जुडी बातें न हो तो बाहर न निकलें। खतरा सिर पर आने का इन्तजार न करें। एक आदमी काफी है बीमारी फैलाने के लिये।
*उन्होंने सभी मौलाना व मौलवी का आहावान किया कि वे अपने समीप के मस्जिद से भी व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को इस गम्भीर बीमारी के प्रति सचेत करें। छतों पर नमाज न पढें। दवा व राशन के लिये उदारतापूर्वक मदद की जा रही है।*
इस मौके पर एस0एस0पी0 दिनेश कुमार पी, सी0डी0ओ0 प्रणय सिह, ए0डी0एम0ई0 एस0बी0 सिंह आदि मौजूद रहे।