<no title>रतलाम : आधी रात को मिले 6 नए कोरोना संक्रमित, कुल संक्रमित मरीजों संख्या हुई 8

 


रतलाम : आधी रात को मिले 6 नए कोरोना संक्रमित, कुल संक्रमित मरीजों संख्या हुई 8


रतलाम15 अप्रैल 2020।
 रतलाम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हो गई  है। रतलाम में कोरोना से संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से ऊपर बढ़ा है, अब तो कोरोना संक्रमण का ये ग्राफ डरा रहा है। प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी कोरोना संक्रमण का खतरा नही रुक रहा है । रतलाम प्रशासन की चिंता और बड़ी, लॉक डाउन को और प्रभावी करना होगा। जिस तरह से लगातार मामले बढ़ते जा रहे है, उससे यहाँ के रहने वालों की नींद उडी हुई है।


मंगलवार को 7 कोरोना संक्रमित सामने आए, एक मरीज की सैंपल रिपोर्ट सुबह आ गई थी जबकि 6 मरीजो की सैंपल रिपोर्ट मंगलवार देर रात प्राप्त हुई है। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग एक्शन में आ गया है। देर रात रतलाम के जवाहर नगर और बोहरा बाखल, चांदनी चोक इलाके को सेनेटाइज किया गया।


यहां पर मिले संक्रमित


मिली जानकारी के अनुसार लेबोरेटरी से प्राप्त रिपोर्ट में 6 नए कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाए गए इनमें तीन रतलाम के तथा तीन नागदा के है । रतलाम के 3 व्यक्तियों में एक 64 वर्षीय पुरुष, एक 22 वर्षीय युवती, एक 65 वर्षीय पुरुष शामिल है तीन नागदा के निवासियों में एक 33 वर्षीय पुरुष, दो बच्चे शामिल है।


रात को ही सक्रिय हुआ अमला


आधी रात को जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन, स्वास्थ्य अमला सक्रिय हो गया। क्षेत्र को सेनीटाइज किया गया। देर रात रतलाम के जवाहर नगर और बोहरा बाखल चांदनी चोक इलाके को सेनेटाइज की खबर है।