👍👍👍👍👍
*रामलीला रंग मंच के आल राउंडर कलाकार मुन्नालाल शर्मा नही रहे*
👍👍👍👍👍
*कोंच(जालौन)* कोंच की विश्व प्रसिद्ध और श्री धर्मादा रक्षिणी सभा द्वारा संचालित करीबन एक सो सड़सठ वर्ष पुरानी रामलीला रंग मंच पर कई शानदार अभिनय कर चुके सेवा निर्वत शिक्षक मुन्नालाल शर्मा का दुखद निधन हो गया है वह काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे मालूम हो कि इस रामलीला के इस रंगमंचीय ओर मझे मझाये कलाकार ने इस रामलीला को बहुत कुछ देने का कार्य किया है उन्होंने राम लीला रंग मंच पर कई अच्छी लीलाओं में अपनी कलाकारी से लोगो का दिल अमिट छाप छोड़ी है रामलीला रंग मंच पर उन्होंने अच्छे और शानदार अभिनय भी किये और उन्हें संगीत और संस्कृत भाषा का काफी अच्छा ज्ञान था उनके निधन पर निश्चित ही एक राम लीला को बडी हानि हुई है जो पूरी नही की जा सकती है उनके निधन पर नगर के साहित्कारों कलम कारों कलाकारों और व्यपारियो और संस्थाओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है ।।
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
👍लालसिंह यादव
👍जितेन्द्र कुशवाहा
👍सन्तोष सोनी
👍पवन राठौर
👍सन्तोष निरंजन
👍मंयक अग्रवाल
<no title>*रामलीला रंग मंच के आल राउंडर कलाकार मुन्नालाल शर्मा नही रहे*