*💥जुआ खेल रहे दो युवक हुए गिरफ्तार*
*●प्रशिक्षु डीएसपी,थाना प्रभारी जवा नवीन तिवारी की लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी*
रीवा। लाकडाउन के दौरान गांव में जुआ खेलने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने वाला गिरोह क्षेत्र में सक्रिय हो गया था। जिससे क्षेत्र के धनाढ्य वर्ग और युवा एवं व्यवसायी भी जुआ खेलने खिलाने में लिप्त थे।वही गांव में भी जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत के चलते कई घरों में जुआ चल रहा था। जिसकी सूचनाएं पुलिस प्रशासन को लगातार मिल रही थी।उसी सिलसिले में आज जवा पुलिस के नवागत थाना प्रभारी,प्रशिक्षु डी एस पी नवीन तिवारी को जैसे ही मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सितलहा गुलफान मोहम्मद के घर के पीछे कई युवक जुआ खेल रहे है।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी तुरन्त सक्रिय होकर अपने हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर जुआ खेल रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिए तथा और अन्य युवक भाग निकले।जिसमे से शहीद खान पिता अली मोहम्मद उम्र 26 वर्ष निवासी सितलहा तथा गुलफान पिता फतेह मोहम्मद उम्र 25 वर्ष निवासी सितलहा के पास से 1945 रुपये नगद तथा दो एंड्राइड सेट मोबाइल जब्त किया गया जिस पर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।उक्त कार्यवाही में ए एस आई एल पी बुनकर,ए एस आई बी पी वर्मा, आरक्षक हेमन्त बागरी,आरक्षक देवेंद्र शुक्ला,आरक्षक राकेश भदौरिया का सराहनीय योगदान रहा।