<no title>*फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर नगर पालिका कर्मचारी सस्पेंड*

 


*फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर नगर पालिका कर्मचारी सस्पेंड*



संप्रदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कर्मचारी कमल सैनी को सस्पेंड कर दिया है।


*बुलन्द संदेश ब्यूरो,*
*बुलंदशहर (10 अप्रैल, नितिन मोदी)।* कोरोनावायरस से फैली महामारी को लेकर  देश में लगे लॉक डाउन के बाद  दिल्ली मरकज में  शामिल हुए  जमातियों में  कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद  कुछ लोग दूसरे समुदाय पर आरोप लगाकर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी  कर रहे हैं।
   प्रशासन की लाख कोशिशों और सख्ती के बावजूद भी कुछ लोग सांप्रदायिक व सौहार्द खराब करने की कोशिशों से बाज नहीं आ रहे हैं, जबकि पुलिस प्रशासन लोगों से हर प्रकार से शांति बरतने और सौहार्द बनाये रखने की अपील भी कर रहा है।
   तमाम जगह पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर साइबर सेल निरंतर निगरानी भी रख रहा है, बावजूद इसके गुलावठी नगर पालिका में तैनात एक कर्मचारी ने फेसबुक पर गैर संप्रदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।
इसके बाद संप्रदाय विशेष के लोगों में आक्रोश फैल गया और नगर के कुछ सभासदों ने पालिका अध्यक्ष से कर्मचारी को बर्खास्त किए जाने की मांग की।
 नगर पालिका चेयरमैन काले खां कुरैशी ने मामले का संज्ञान लेकर  सभासदों के आरोप के बाद  आरोपित कर्मचारी कमल सैनी को सस्पेंड कर दिया है।


..................................


*कुछ सभासदों ने कर्मचारी पर गैर धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप लगाए थे और बर्खास्त करने की मांग की थी, जिसके बाद आरोपित कर्मचारी को मेरे द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है, और संबंधित मामले से उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया जा रहा है। - काले खां कुरैशी, नगर पालिका चेयरमैन, गुलावठी बु:शहर।*